अपडेटेड 29 January 2026 at 21:10 IST
VIRAL: 'कैसे लग रहा पिज्जा डिलीवरी बॉय बनकर...', बीच सड़क लड़की ने स्कूल फ्रेंड का उड़ाया मजाक, VIDEO देख भड़के लोग
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक पिज्जा डिलीवरी बॉय की अचानक मुलाकात अपनी स्कूल टाइम की एक दोस्त से होती है। लड़की उसके काम का मजाक उड़ाना शुरू कर देती है। वीडियो देख कई लोगों ने लड़की के बर्ताव पर सवाल उठाए।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Viral Video: कौन, कब, किस परिस्थितियों से गुजर रहा है, इसका लोगों को अंदाजा नहीं होता। इसलिए कहते हैं कि हमें किसी को जज करने से बचना चाहिए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने पर लोग ऐसी ही प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में लड़की अपने ही दोस्त का पिज्जा डिलीवरी बॉय बनने पर मजाक उड़ाती नजर आ रही है, जिस पर लड़का शांत होकर मुस्कुराता रहता है।
डिलीवरी बॉय बनने पर उड़ाया मजाक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पिज्जा डिलीवरी बॉय सड़क से गुजर रहा होता है। तभी रास्ते में अचानक उसकी मुलाकात एक स्कूल टाइम की दोस्त से होती है। आमतौर पर जहां हमें पुराने दोस्तों से मिलने पर बेहद खुशी होती हैं। यूं अपनी दोस्त को देखकर लड़का भी खुश हो जाता है, लेकिन अगले ही पल वो उसका मजाक उड़ाते हुए वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर देती है।
वीडियो में युवक का मजाक उड़ाते हुए लड़की कहती है, "ये मेरा फ्रेंड है, जो आज हमको मिला है। ये हमको पढ़ने के लिए मोटिवेट करता था और ये 30 साल का हो गया है। आज ये डोमिनोज का डिलीवरी बॉय बन चुका है।"
‘तुम्हारा ये वीडियो सबको भेजेंगे’
वीडियो में शख्स से युवती ने पूछा कि डिलीवरी बॉय बनकर कैसा लग रहा है? इस पर वो मुस्कुराने लगता है। इसके बाद लड़की उससे शादी को लेकर सवाल करती है। शख्स शांत तरीके से जवाब देता है कि उसकी शादी हो चुकी है और वो ठीक है। लड़की ये भी कहती है कि तुम्हारा ये वीडियो सबको भेजेंगे।
Advertisement
X पर वायरल वीडियो को gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "एक महिला ने पिज्जा डिलीवरी करते हुए अपने पुराने स्कूलमेट को देखा, और उसके पेशे का मजाक उड़ाने पर उसे बैकलैश का सामना करना पड़ा।"
सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आने और वायरल होने के बाद इस पर बहस छिड़ गई। कई लोगों ने लड़की के इस बर्ताव पर सवाल उठाए। एक यूजर ने कहा, माफ करना लेडीज, लेकिन आपको यह एटीट्यूड छोड़ना होगा... ज्यादातर लड़कों के पास कोई बैकअप ऑप्शन या कोई बैकअप रिलेशनशिप नहीं होता, जिस पर वे निर्भर रह सकें। जब तक वे कुछ भी गैर-कानूनी, अनैतिक या खतरनाक नहीं कर रहे हैं। उनका सम्मान किया जाना चाहिए, उनका मजाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए।"
Advertisement
दूसरे ने कहा, "लड़के की मुस्कान बताती है कि वह क्या सह रहा है और किस दौर से गुजर रहा है।" अन्य यूजर ने कहा, "कृष्ण ने सुदामा की गरीबी ढकी थी, और आपने दोस्त की गरीबी का 'Content' बना दिया?" इस बीच एक यूजर ने लड़की का बचाव भी किया और कहा, “वो उसका क्लासमेट है, ऐसे ही तो बात करते हैं। पूरी बातचीत में कहा लगा कि वो ताना मार रही है? इतना जल्दी कैसे जज कर सकते हो।”
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 January 2026 at 21:10 IST