अपडेटेड 8 June 2025 at 13:04 IST
Viral Video: सांप और अजगर को नजदीक देखते ही लोग डर से कंपकंपाने लगते हैं। ये जहरीले जीव अगर किसी को डस ले तो अगले पल उसका सांस लेना मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि ऐसे जीवों को लेकर हर किसी के मन में डर बसा हुआ है जिसे देख अच्छा खासा व्यक्ति भाग खड़ा होता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो का सामने आया है जिसमें वो अजगर से लिपटी दिखाई दी। इस क्लिप ने देखने वालों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।
जी हां, वायरल वीडियो में महज 5 से 8 साल की बताई जा रही बच्ची के शरीर पर एक नहीं बल्कि कई अजगर लिपटे दिखे। अजगर ने छोटी सी बच्ची को इस कदर जकड़ा हुआ था कि वो छुड़ाए तो भी न छूटे! इस वीडियो ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
वीडियो में लड़की सूटकेस के अंदर अजगरों से लिपटी नजर आई। अजगरों के साथ सूटकेस में बंद होना अपने आप में भयावह दृश्य है। इस बात को महज सोच पाना भी नामुमकिन सा लगता है कि कोई अजगरों के साथ सोता होगा। लेकिन ये बच्ची न सिर्फ अजगरों के खेलती है बल्कि सोती भी है। सिर्फ इतना ही नहीं, बच्ची इनके साथ बिल्कुल अपनों सा बर्ताव करती है। ऐसा लग रहा है जैसे वो उन्हें अपने घर का सदस्य मानती हो।
वीडियो में दिए कैप्शन के मुताबिक, इस बच्ची का नाम एरियाना है जो कि बॉल पायथन प्रजाति के अजगरों के साथ खेलती और सोती है। उसके घर और बिस्तर पर सांप ऐसे रेंगते हैं जैसे ही घर में पालतू डॉगी।
इस रूह कंपा देने वाली क्लिप को स्नेक मास्टर एक्सोटिक्स नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'स्नेक मास्टर एक्सोटिक्स से एरियाना! मैं अपने सभी बॉल पाइथन के साथ इसी तरह यात्रा करती हूं- सुरक्षित, संरक्षित और आरामदायक! चाहे ये छोटी यात्रा हो या कोई बड़ा रोमांच, मैं सुनिश्चित करती हूं कि मेरे सांपों का हर कदम पर अच्छी तरह से ख्याल रखा जाए।'
आगे लिखा है, 'बॉल पाइथन को जब आप सही तरीके से सेट करते हैं तो वे अद्भुत ट्रैवलर होते हैं! उचित वेंटिलेशन, स्थिर तापमान और तनाव मुक्त वातावरण उन्हें यात्रा के दौरान खुश रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं।'
अजगरों संग बच्ची भले ही आनंद ले रही हो, लेकिन उसे इस कदर उनसे लिपटे देखना लोगों की सांसें अटका देने जैसा है। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की भरमार है। एक यूजर ने लिखा, 'ये सुरक्षित नहीं है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपके माता-पिता को किस प्रकार की समस्याएं हैं?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सरीसृप के पास इमोशंस होते हैं?' वहीं अन्य ने चौंकाने वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया।
पब्लिश्ड 8 June 2025 at 13:04 IST