अपडेटेड 24 October 2024 at 10:53 IST

कुछ करा न धरा, फोकट में मिले 35 मिलियन व्यूज! इस लड़की के VIDEO में आखिर है क्या? देख चकराएगा माथा

इन दिनों एक महिला की रील खूब तेजी से वायरल हो रही है, जो कि बेहद सिंपल, यूनिक और हैरतअंगेज है। इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो रील को मिले लाइक्स हैं।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Viral

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है। इन में कुछ लड़ाई-झगड़े के, कुछ मजेदार तो कुछ सोचने पर मजबूर कर देने वाले वीडियोज शामिल होते हैं। हालांकि इस बार जो चंद सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है इसे देखकर तो आप भी अपना सिर पकड़ लेगें।

'कुछ करा न धरा, फोकट में ले गई लाखों व्यूज...' इन दिनों इंस्टाग्राम पर तेजी वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे! दरअसल, इन दिनों एक महिला की रील खूब तेजी से वायरल हो रही है, जो कि बेहद सिंपल, यूनिक और हैरतअंगेज है। इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो रील को मिले लाइक्स और व्यूज हैं।

वायरल वीडियो में क्या?

वायरल हो रहे वीडियो में एक पीले रंग के सूट में महिला को देखा जा सकता है जिसने सिर पर ओढ़नी ओढ़ी हुई है। वह अपने कैमरे को एक जगह सेट करती है और रील बनाने के लिए गाना प्ले करती है- 'तू रूठा तो रूठ के इतनी दूर चली जाऊंगी...' इसके बाद महिला एक बार पीछे मुड़ती है और तेजी से कोसो दूर भाग जाती है। इतना ही नहीं यह महिला फिर पीछे मुड़कर भी नहीं देखती। यही मजेदार वीडियो बड़ी ही तेजी से आग की तरह सोशल मीडिया पर फैला हुआ है। पहले आप भी ये मजेदार वीडियो देख लीजिए... यकीनन आप अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाएंगे!

'दीदी मत आना वापस…', कमेंट में बोले लोग

इस वायरल हो रहे वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं। जहां कुछ लोग महिला को पीटी ऊषा बता रहे हैं तो वहीं कुछ अन्य यूजर्स हैरानी जता रहे हैं कि सिर्फ भागने के लिए इतने लाइक्स और व्यू्ज मिले हैं? एक यूजर ने कहा, 'दीदी आपका फैसला एकदम सही है, मत आना वापस।' दूसरे यूजर ने कहा, 'रील स्टार से लेकर पीटी ऊषा तक का सफर।' एक और यूजर ने कहा, 'मुझे लगा मैराथन चल रहा है।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'विनती है आपसे कभी लौटकर मत आना।' वहीं अन्य यूजर ने कहा, 'अरे फोन तो ले जा...।'

Advertisement

वीडियो को मिले व्यूज और शेयर ने चकराया माथा

वहीं अब इस वीडियो पर व्यूज और लाइक्स की बात करें तो बढ़ते ही जा रहे हैं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को 35 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं 865 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं जबकि 2 मिलियन से ज्यादा शेयर किए गए हैं। खैर, इस वीडियो पर आपका क्या कहना है कमेंट सेक्शन में अपनी राय दीजिए।

यह भी पढ़ें: VIDEO बनाते देख तेंदुए को आया गुस्सा, पिकनिक मनाने गए लोगों पर मारा झपट्टा और फिर... भयावह घटना
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 24 October 2024 at 10:53 IST