अपडेटेड 10 July 2025 at 11:25 IST

VIDEO: 'झुमका गिरा रे' गाने पर लड़की ने दिए कमाल के एक्सप्रेशन, यूजर्स के दिलों पर गिराई बिजलियां; लोग बोले- इसे फिल्मों में...

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लड़की ने 'झुमका गिरा रे' गाने पर इतना बेहतरीन डांस कर दिखाया कि हर कोई अपना दिल हार बैठा।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Girl Dance Video: 'झुमका गिरा रे...' आशा भोंसले का गाया ये गाना आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा रहता है। इस गाने को सुनते ही बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा साधना की याद आ जाती है। इस गाने पर अपने डांस के जलवे बिखरेती एक्ट्रेस का कोई तोड़ नहीं है। लेकिन इन दिनों एक लड़की का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें वो कमाल के एक्सप्रेशन से लोगों के दिलों पर बिजलियां गिराती दिखी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लड़की ने 'झुमका गिरा रे' गाने पर इतना बेहतरीन डांस कर दिखाया कि हर कोई अपना दिल हार बैठा। कई लोग तो इस वीडियो को रिपीट मोड पर देख रहे हैं। 

कमाल के एक्सप्रेशन से नजर नहीं हटा पाएंगे

वायरल हो रहा वीडियो ब्लैक एंड व्हाइट कलर में रिकॉर्ड किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि लड़की गाने के हर बोल पर कमाल के एक्सप्रेशन दे रही है। इतना ही नहीं, उसके एक्सप्रेशन और हाथों से किए हर स्टेप्स अलग हैं। खूबसूरती के साथ उसका शानदार टैलेंट लोगों को उस पर नजर टिकाए रखने को मजबूर कर रहा है।

कानों में बड़े-बड़े झुमके, आंखों में काजल और माथे पर बिंदी... इसके साथ साड़ी में लड़की के जबरदस्त डांस ने पब्लिक का दिल ही जीत लिया। लड़की के तेज तर्रार एक्सप्रेशन देख यूजर्स उसे फ्यूचर एक्ट्रेस तक कहने लगे।

Advertisement

लड़की की तारीफ में क्या बोले लोग?

इस वीडियो को subhashree.hehe नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो को 1 जुलाई को पोस्ट किया गया था जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में व्यूज मिल चुके हैं। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'अब आपकी वीडियो को रोज देखना मेरा काम हो गया है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'फ्यूचर एक्ट्रेस अनलॉक।' एक और यूजर ने लिखा, 'एक्सप्रेशन, मेकअप, काजल, कपड़े, गीत सबकुछ शानदार।' इस लड़की को फॉलो करने वाले एक यूजर ने लिखा, 'आप हर डांस फॉर्म में कमाल करती हैं लेकिन यह एक अलग ही तरह का हिट कर रहा है।'

'झुमका गिरा रे...' गाने के बारे में

बता दें कि 'झुमका गिरा रे...' गाना साल 1966 में आई फिल्म 'मेरा साया' का है जिसे आशा भोसले ने अपनी आवाज दी। राजा मेहदी अली रजा खान ने  इसके लिरिक्स दिए हैं। गाने में एक्ट्रेस साधना संग सुनील दत्त, प्रेम चोपड़ा, अनंत बलवंत धूमल, मोहम्मद उमर मुकरी, के.एन. सिंह और अनवर हुसैन थे।

Advertisement

फिल्म 'मेरा साया' में ये रहे लीड एक्टर

राज खोसला के निर्देशन में बनी हिंदी थ्रिलर फिल्म 'मेरा साया' में सुनील दत्त और साधना लीड रोल में थे। ये फिल्म खोसला और साधना की दूसरी सस्पेंस-थ्रिलर थी। 'मेरा साया' 1964 की मराठी फिल्म 'पछाड़ाग' (द चेज) की रीमेक थी। 

यह भी पढ़ें: VIDEO: पंजाबी सॉन्ग 'तेरे बिना ना गुजारा ऐ...' पर दूल्हा-दुल्हन ने किया मनमोहक डांस, वाइब देख फैन हुई पब्लिक; जमकर की तारीफ

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 10 July 2025 at 11:25 IST