sb.scorecardresearch

Published 11:26 IST, September 30th 2024

स्त्री 2 के गाने 'आज की रात' पर मेट्रो में लड़की का बवाल डांस VIRAL, देख पब्लिक का फूटा गुस्सा;VIDEO

मेट्रो में फटी जींस पहने एक लड़की 'आज की रात' गाने पर डांस करती नजर आ रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर लोगों के भी रिएक्शंस आ रहे हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Dance in Metro Viral Video
मेट्रो में लड़की का डांस VIRAL | Image: Instagram

Dance in Metro Viral Video: मेट्रो और ट्रेनें आजकल रीलबाजों का अड्डा बन गई हैं। फेमस होने के लिए लोग ऐसी जगहों पर अजब-गजब हरकतें करते नजर आ जाते हैं। मेट्रो से हर रोज तरह तरह के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Metro Viral Video) होते है, जिसमें लोग कभी आपस में भिड़ते तो कभी रोमांस करते या फिर नाच-गाकर वायरल होने की कोशिश करते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो मेट्रो से फिर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की स्त्री 2 (Stree 2) के मशहूर गाने 'आज की रात' (Aaj ki Raat) पर डांस करती नजर आ रही हैं। कुछ लोग यूं पब्लिक प्लेस में डांस करने के लिए लड़की के कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं। तो ज्यादातर लोग इस वीडियो पर भड़कते ही नजर आ रहे हैं।

तमन्ना भाटिया के गाने पर लड़की ने किया डांस

वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि फटी जींस पहने एक लड़की 'आज की रात' गाने (Dance in Metro Viral Video) पर डांस कर रही होती है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 का ये गाना लगातार छाया हुआ है। तमन्ना भाटिया को इसमें फीचर किया गया है।

वीडियो में देख मेट्रो काफी खाली नजर आ रही है और इस दौरान ही लड़की को डांस कर वीडियो बनवाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो मेट्रो के लेडीज कोच का लग रहा है, क्योंकि आसपास महिलाएं और लड़कियां ही मौजूद दिख रही हैं। जब लड़की डांस करते हुए वीडियो बनवा रही होती है इस दौरान कुछ यात्री उसकी तरफ देखते हैं तो कुछ इग्नोर भी करते दिख रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को _sahelirudra_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। साथ ही कैप्शन में लिखा, "ऑन पब्लिक डिमांड।"

वीडियो देख भड़क उठे लोग

सोशल मीडिया पर लड़की के डांस का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है इसे अब तक 1.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए। ढेरो लोगों ने इस पर कमेंट भी किया। कई लोग वीडियो देख भड़कते नजर आए।

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "कोई पब्लिक डिमांड नहीं है। झूठ मत बोलो।" दूसरे यूजर ने कहा, "नाच यह रही है और शर्म मुझे आ रही है।" अन्य यूजर ने कहा, "ये सरासर बकवास है और मेट्रो में यह सब स्वीकार्य नहीं होना चाहिए।"

हालांकि कुछ लोग लड़की के इस वायरल डांस की तारीफ करते भी दिखे। एक ने कहा, "यह डांस तो सच में काबिले तारीफ है।" दूसरे ने कहा, “पब्लिक प्लेस में डांस करने के लिए कॉन्फिडेंस चाहिए।”

यह भी पढ़ें: कुल्हड़ पिज्जा फेम गुरप्रीत कौर ने हरियाणवी गाने पर लगाए ऐसे ठुमके, देखते रह गए लोग; VIRAL हुआ VIDEO

Updated 11:26 IST, September 30th 2024