अपडेटेड 9 January 2026 at 09:12 IST
Ghaziabad: 'थूक कर सेंकी तंदूरी रोटी, फिर...', रेस्टोरेंट के कारीगर जावेद की गंदी हरकत का Video Viral, एक्शन में आई पुलिस
गाजियाबाद मधुबन-बापूधाम थाना क्षेत्र के एक रेस्टोंरेट में तंदूरी रोटी बनाने वाले कारीगर की घिनौनी करतूत कैमरे में कैद हो गई। जावेद अंसारी नाम का यह कारीगर रोटी को तंदूर में डालने से पहले उस पर थूक रहा था। देखें-Video
- वायरल न्यूज़
- 2 min read
रेस्टोरेंट और ढाबों में कारीगर की गंदी हरकत के वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिए वायरल होते रहते हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है। यहां एक रेस्टोंरेट का कारीगर थूक कर तंदूरी रोटी सेंकता नजर आया। किसने कारीगर की घिनौनी हरकत का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में रेस्टोंरेट को लेकर भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। वहीं,पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए एक्शन लिया है।
गाजियाबाद मधुबन-बापूधाम थाना क्षेत्र के वर्धमानपुरम चौकी के पास स्थित 'A-1 नॉन वेज' रेस्टोरेंट में रोटी बनाने वाले कारीगर की घिनौनी करतूत कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कारीगर जावेद अंसारी रोटी को तंदूर में डालने से पहले उस पर थूक रहा था। यही रोटियां ग्राहकों को परोसी जा रही थीं। रेस्टोंरेट में आए दिन सैंकड़ों की संख्या में लोग खाना-खाने आते हैं।
खाना खा रहे लोगों ने चुपके से बनाई वीडियो
जानकारी के मुताबिक, खाना खा रहे लोगों में से ही किसने उसकी वीडियो रिकॉर्ड और फिर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस रेस्टोरेंट में करीब 8 कर्मचारी काम करते हैं और यहां का नॉन-वेज काफी स्पेशल है। रेस्टोरेंट में मौजूद कुछ ग्राहकों ने जावेद की इस हरकत को देख लिया। उन्होंने चुपके से मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
जावेद अंसारी की गंदी हरकत का वीडिया वायरल
वीडियो सामने आते ही लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगों ने जावेद को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भी एक्शन लिया और आरोपी जावेद को हिरासत में ले लिया। मधुबन बापूधाम थाने में उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस अब रेस्टोरेंट के लाइसेंस, साफ-सफाई के मानकों और अन्य नियमों की भी जांच कर रही है।
Advertisement
एक्शन में गाजियाबाद पुलिस
गाजियाबाद में पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके है। खाद्य पदार्थों में गंदगी मिलाने और अस्वच्छ तरीके से खाना तैयार के कई वीडियो पहले भी वायरल हुई है। इससे खाने-पीने की जगहों पर निगरानी बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 9 January 2026 at 09:12 IST