अपडेटेड 8 October 2024 at 18:54 IST
गाजियाबाद में सास-बहू का झगड़ा देख रहे लोगों के ऊपर गिरा मकान का छज्जा, एक महिला की मौत, तीन घायल
Viral Video: गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ लोगों पर सास-बहू का झगड़ा देखना भारी पड़ गया।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read
Viral Video: सास-बहू की लड़ाई के बारे में तो आपने खूब सुना होगा। कई बार ये लड़ाई घर की दहलीज लांघ कर सड़क तक आ जाती है। सास पर कई बार बहू की प्रताड़ना का भी आरोप लगता रहता है। इस बीच गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ लोगों पर सास-बहू का झगड़ा देखना भारी पड़ गया।
दरअसल, सामने आई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में किसी बात को लेकर सास-बहू के बीच तीखी बहस हो गई। धीरे-धीरे कर दोनों की बहस बड़ी लड़ाई में तब्दील हो गई। अब इसी लड़ाई को देखने के लिए वहां भीड़ इकट्ठा हुई। बताया जा रहा है कि जब भीड़ लड़ाई देखने में मशरूफ थी तभी एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे का शिकार भीड़ में खड़े कुछ लोग हो गए।
सास-बहू का झगड़ा देख रहे लोगों पर गिरा छज्जा
सास-बहू की लड़ाई देख रहे लोगों पर अचानक एक मकान का छज्जा गिर पड़ा, जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले भी ऐसे ही अजीबो-गरीब मामले सामने आते रहे हैं, जो हर किसी को हैरान कर देते है। फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 8 October 2024 at 18:48 IST