sb.scorecardresearch

Published 17:42 IST, October 8th 2024

केजरीवाल ने डोडा फतह करने वाले से फोन पर की बात, मेहराज मलिक ने दिया आने का न्योता तो बोले- पक्का...

जम्मू कश्मीर में पार्टी कैंडिंडेट मेहराज मलिक की जीत के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें वीडियो कॉल कर बधाई दी।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Arvind Kejriwal Mehraj Malik
अरविंद केजरीवाल मेहराज मलिक | Image: ANI

Jammu Kashmir Results: अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP ने जम्मू कश्मीर में खाता खोल लिया है। आम आदमी पार्टी ने डोडा सीट पर अपना कब्जा जमाकर कमाल कर दिया। इसी के साथ 'आप' को पांचवें राज्य में कामायाबी हासिल हुई है। अब जम्मू कश्मीर में पार्टी कैंडिंडेट मेहराज मलिक की जीत के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें वीडियो कॉल कर बधाई दी।

दरअसल, डोडा से नवनिर्वाचित AAP विधायक मेहराज मलिक की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने उनसे वीडियो कॉल पर बात की है। दोनों की वीडियो कॉल पर बातचीत करते वीडियो सामने आया है। पांचवे राज्य में AAP का खाता खुलने की खुशी अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर साफ झलक रही है।

अब पांचवें राज्य में हमारा MLA- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पूरे देश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बहुत खुश है कि डोडा पांचवा राज्य है जहां हमारा MLA हो गया। आपका (मेहराज मलिक) काम बहुत अच्छा है। लोग आपके साथ हैं।'

10 तारीख को डोडा जाएंगे अरविंद केजरीवाल?

इस दौरान डोडा से जीत दर्ज करने वाले AAP कैंडिंडेट ने केजरीवाल के बधाई देने पर शुक्रिया अदा किया। साथ ही उनसे गुजारिश की कि वह आम आदमी पार्टी के जीत के जश्न में शामिल होने के लिए डोडा विजिट करें। इस पर अरविंद केजरीवाल ने भी उन्हें निराश नहीं करते हुए डोडा आने के न्योते पर हांमी भरी और कहा कि मैं पक्का आऊंगा। साथ ही डोडा की यात्रा के लिए 10 तारीख कंफर्म की।

मेहराज मलिक ने बीजेपी प्रतिद्वंदी को इतने वोटों के अंतर से हराया

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने जम्मू कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट पर अपना कब्जा जमाया है। AAP के मेहराज मलिक को यहां जीत मिली है। सभी 13 राउंड की मतगणना हो चुकी है, जिसमें मेहराज मलिक को 23228 वोट हासिल हुए। आम आदमी पार्टी के कैंडिंडेट ने बीजेपी के गजय सिंह राणा को 4538 वोटों के अंतर से हराया।

पांचवे राज्य में आम आदमी पार्टी ने जमाया पैर

आम आदमी पार्टी के विस्तार में ये बड़ी उपलब्धि है। दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार चला रही है। 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 2 सीटें जीतीं, जबकि उसी दौरान 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में 5 सीटों पर पार्टी का खाता खुला। जम्मू कश्मीर अब पांचवां स्टेट बन गया है, जहां आम आदमी पार्टी ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है।

यह भी पढ़ें: जीत के बाद विनेश फोगाट ने बदले तेवर, जुलाना में भव्य रोड शो, कांग्रेस की हार पर बोलीं- सब्र रखो…

Updated 17:42 IST, October 8th 2024