अपडेटेड 23 January 2026 at 19:34 IST

बच्चे का स्कूल बंक ड्रामा! मां ने पुलिसवाले से की शिकायत, तो डर के मारे हाथ जोड़कर बोला- पढ़ने जाऊंगा; मजेदार VIDEO VIRAL

VIRAL VIDEO में एक महिला वहां से गुजर रहे पुलिसवाले से बच्चे की शिकायत कर देती है कि वो कैसे हर दिन स्कूल जाने से जी चुराता है। पुलिसवाले की डांट से बच्चा इस कदर डर जाता है कि वो हाथ जोड़कर रोते हुए स्कूल जाने के लिए राजी हो जाता है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: बच्चों की मासूमियत और शरारत का कोई जवाब नहीं होता। खेल-कूद और मस्ती में डूबे बच्चे अक्सर स्कूल जाने से जी चुराते हैं और माता-पिता को उन्हें मनाने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ करने पड़ते हैं। ऐसी ही एक मजेदार घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक मां अपने बच्चे की स्कूल बंक करने की आदत से इतनी परेशान हो गई कि उसने एक पुलिसवाले से शिकायत कर दी। पुलिसवाले ने मजाकिया अंदाज में बच्चे को थोड़ा डांटा और समझाया।

यह सुनते ही मासूम बच्चा डर के मारे रोने लगा, हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा और तुरंत स्कूल जाने के लिए राजी हो गया। बच्चे की वो मासूमियत, डरी हुई आंखें और हाथ जोड़कर माफी मांगने का अंदाज देखकर हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो रहा है।  

पुलिसवाले से की शिकायत, फिर घुटनों पर आया बच्चा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला जमीन पर बैठी हैं और बगल में उनका बच्चा हाथ जोड़कर खड़ा है। बच्चा स्कूल जाने से कतरा रहा था, तभी उसे समझाने के लिए नया तरीका अपनाया। उन्होंने वहां से गुजर रहे पुलिसवाले से बच्चे की शिकायत कर दी।

डरकर स्कूल जाने को हुआ राजी

पुलिसवाले ने मजाकिया अंदाज के साथ थोड़ी सख्ती से उसे समझाने की कोशिश की। वीडियो में वो बच्चे से पूछते हैं, "जाएगा पढ़ने के लिए, फिर देख लें मुझे कहना न पड़े।" हाथ जोड़कर, आंखों में आंसू लिए बच्चा 'हां' में अपना सिर हिलाता है। पुलिसवाले ने आगे यह भी कहा, "अगर स्कूल नहीं गया तो बांधकर ले जाएंगे।" यह सुनकर बच्चा जल्दी से बोलता है, “जाऊंगा पढ़ने!”

Advertisement

वीडियो में मौजूद महिला उसके गाली देने और मोबाइल देखने की शिकायत भी करती है। जब पुलिसवाला बच्चे से पूछता है तो वो काफी डर जाता है और न में हाथ हिलाते हुए कहता है, "अब ऐसा नहीं करूंगा।"

इंस्टाग्राम पर वीडियो को oc_.alpha.sp नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में 500K से ज्यादा व्यूज अब तक मिले हैं। साथ ही ढेरों लोगों ने वीडियो पर मजेदार रिएक्शंस भी दिए।

Advertisement

‘मम्मी ने ही फिल्डिंग सेट करवा दी’

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "मम्मी ने ही फिल्डिंग सेट करवा दी।" दूसरे ने कहा, "ये अब भी स्कूल नहीं जाएगा, सब भूल जाएगा, शर्त लगा लो।" अन्य यूजर ने कहा, "ये स्कैम तो मेरे साथ भी हुआ है बचपन में।" एक और यूजर ने कहा, "अब तो स्कूल जाना पड़ेगा, नहीं तो जेल की रोटी खानी पड़ेगी।"

यह भी पढ़ें: Viral: ये Zomato डिलीवरी बॉय एक महीने में कमाता है 1 लाख रुपये, 2025 में कुल कमाई 10 लाख के पार, जानें क्या है राज

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 23 January 2026 at 19:34 IST