अपडेटेड 23 June 2025 at 19:27 IST
Dulha-Dulhan Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में आए दिन शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन इन दिनों एक दूल्हे का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साली के एक इशारे पर दूल्हा ऐसा नाचा कि दोस्त मुंह ताकते रह गए। आखिर क्या है पूरा माजरा चलिए बताते हैं।
मालूम हो कि आजकल दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी के दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। प्री-वेडिंग शूट से लेकर पोस्ट-वेडिंग शूट तक तमाम तरह की तैयारियां की जाती है। शादी वाले दिन को भी स्पेशल बनाने के लिए ग्रैंड एंट्री और स्टेज पर परफॉर्मेंस जैसी हर चीज परफेक्ट बनाने की कोशिश होती है। लेकिन इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हे को उसके दोस्तों ने डांस करने के लिए साफ मना कर दिया था। दोस्तों की मनाही पर दूल्हा भी ठंडा पड़ गया। वीडियो में ट्विस्ट तब आया जब दूल्हे की साली ने उससे कुछ कहा और वो खुद को रोक न पाया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज सजा हुआ है। दूल्हा-दुल्हन साथ में खड़े हैं। दुल्हन डांस में मगन है लेकिन दूल्हे को डांस करने के लिए मना किया जा रहा है। उसके दोस्त उसे डांस करने के लिए साफ मना कर देते हैं। दूल्हे के दोस्त कहते हैं कि जो हो जाए नाचना मत। इतने में अचानक साली साहिबा की एंट्री होती है और फिर पूरा नजारा ही बदल जाता है।
दूल्हे की साली उसे हाथ पकड़कर डांस करने को कहती है। वो कहती है कि जीजू डांस करिए ना। सिर्फ ये कहने की देर थी कि दूल्हा अपने दोस्तों की सलाह को नजरअंदाज करते हुए तुरंत नाचने लग जाता है। वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हनिया के साथ मजे में थिरकता नजर आ रहा है। पहले आप ये वीडियो देख लीजिए...
इस मजेदार वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है जिसे खबर लिखे जाने तक जमकर देखा चुका है। इस पर लाइक्स की भी बौछार है। कमेंट सेक्शन में रिएक्शंस की भरमार है। एक यूजर ने लिखा, 'जब ड्राइवर की शादी मालकिन से हो जाए।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई तो अंदर से डरा हुआ है।' एक और ने लिखा, 'भाई की भी फिल्डिंग स्टार्ट हो गई।' अन्य यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया। कुल मिलाकर इस वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है।
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 19:27 IST