अपडेटेड 20 November 2025 at 14:49 IST
VIDEO: ट्रैक्टर पर बजा बॉलीवुड गाना तो खुद को रोक नहीं पाए विदेशी, पेट्रोल पंप पर किया जबरदस्त डांस, VIDEO पर लोगों ने लुटाया प्यार
Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रैक्टर पर 90s का हिट सॉन्ग 'चुनरी चुनरी' बजने लगता है, जिसे सुन विदेशी खुद को रोक नहीं पाते। वो पेट्रोल पंप पर ही झूमने लगते हैं। वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स प्यार लुटा रहे हैं।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: बॉलीवुड फिल्मों से लेकर गानों का क्रेज भारत ही नहीं, विदेशों में भी खूब देखने मिलता है। हिंदी गानों पर झूमते विदेशियों के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रैक्टर पर बॉलीवुड गाना बजते ही कुछ विदेशी लोग पेट्रोल पंप को ही डांस फ्लोर में बदल देते हैं और जमकर थिरकने लगते हैं। ये वीडियो कई इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही 90s का हिट सॉन्ग 'चुनरी चुनरी' तो विदेशी खुद को रोक नहीं पाते और दिल खोलकर डांस करने लगते हैं। उनके उत्साह को देख आसपास मौजूद लोग भी हैरान रह गए। किसी ने इस अनोखे पल को अपने फोन में कैद कर लिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
‘चुनरी चुनरी’ गाने पर विदेशियों का डांस VIRAL
वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रैक्टर के स्पीकर पर फिल्म 'बीवी नंबर 1' का गाना 'चुनरी चुनरी' तेज आवाज में बजने लगता है। गाने की धुन सुनते पास में खड़े विदेशी इस पर झूमने लगते हैं। हर कोई अपनी मौज-मस्ती में डांस करने लगता है। कुछ ही पल में पेट्रोल पंप को वो डांस फ्लोर में बदल देते हैं। वहीं, पेट्रोल पंप पर मौजूद लोग मुस्कुराते हुए इस नजारे का मजा लेते नजर आए।
एक्स पर वायरल वीडियो को @VishalMalvi_ अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा, "जैसे ही ट्रैक्टर ड्राइवर ने बॉलीवुड का गाना बजाया, विदेशियों के एक पूरे ग्रुप ने तुरंत पेट्रोल पंप को डांस फ्लोर में बदल दिया।" सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और ढेरों लोग इस पर प्यार लुटाते भी नजर आ रहे हैं।
Advertisement
लोगों के आए मजेदार रिएक्शंस
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, "इंडियन म्यूजिक की बीट्स एक्सप्रेशन से भरी होती हैं। हर किसी का डांस करने का मन करना नैचुरल है।" दूसरे ने कहा, "बहुत प्यारा, ये लोग मजे कर रहे थे, उनकी खुशी साफ दिख रही थी।" एक और यूजर ने लिखा, "इन्हें देखकर तो मेरा भी डांस करने का मन हो गया, बहुत प्यारा।"
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 20 November 2025 at 14:49 IST