अपडेटेड 19 December 2025 at 23:21 IST
Foreigner Viral video: अंग्रेज ने बाजरे की रोटी को समझा प्लेट, पानी से धोने लगा.... फिर जो हुआ, वो हो गया वायरल
एक विदेशी पर्यटक ने बाजरे की रोटी को प्लेट समझकर धो दिया। ये देख लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। हालांकि वीडियो बना रहे शख्स ने विदेशी मेहमान को बताया कि ये रोटी खाने के लिए होती है, प्लेट नहीं है। यही मासूम रिएक्श अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Foreign tourist Viral video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी पर्यटक बाजरे की रोटी को प्लेट समझकर धोने लगता है। यह वीडियो एक्स पर पोस्ट किया गया है और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया। वीडियो में दिखाया गया है कि एक विदेशी पर्यटक को बाजरे की रोटी और सब्जी परोसी जाती है। वह आराम से सब्जी खाता है, लेकिन फिर वह पास रखे जग से पानी उठाकर रोटी को धोने लगता है। यह देखकर आसपास मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं।
बाजरे की रोटी को प्लेट समझकर धोने वाले इस विदेशी पर्यटक की वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो को देखकर लोग अलग अलग कमेंट्स कर रहे हैं, क्योंकि रोटी को देखकर भारत में कोई भी समझ जाएगा की वह खाने के लिए है, लेकिन मासूम विदेशी पर्यटक समझ ही नहीं पाया कि ये रोटी है, जिसे खाना है की पानी से धो देना है। ये वीडियो देख लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं।
क्या हुआ आगे?
वीडियो बना रहा व्यक्ति तुरंत पर्यटक को रोकता है और समझाता है कि यह प्लेट नहीं, बल्कि बाजरे की रोटी है, जिसे धोना नहीं, बल्कि सब्जी के साथ तोड़कर खाना होता है। पर्यटक चौंक जाता है और रोटी को उलट-पलटकर देखने लगता है। विदेशी पर्यटक का ये मासूम रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बचपन में मैं भी आइसक्रीम की कोन को कप समझता था।' दूसरे ने कहा- 'कोई तो विदेशी भाई को बता दो कि बाजरे की रोटी धोने की नहीं, खाने की चीज होती है।' यह वीडियो न सिर्फ हंसाता है, बल्कि अलग-अलग संस्कृतियों के बीच के फर्क को भी हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाता है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 19 December 2025 at 23:21 IST