अपडेटेड 8 January 2026 at 15:00 IST
'लो चली मैं...', बारात में 'विदेशी भाभी' ने ठुमके से लूट ली महफिल, शानदार डांस का VIDEO VIRAL
Viral Dance Video: बारात में एक विदेशी महिला बॉलीवुड गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं। उसके स्टेप्स इतने कमाल के हैं कि हर कोई देखता ही रह गया। शादी में मौजूद मेहमानों की नजरें महिला के डांस पर टिक गई।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: नाच-गाने के बिना भारत में तो कोई शादी पूरी नहीं हो सकती। इंडियन वेडिंग की धूम-धड़ाके और ढोल-नगाड़ों की थाप पर मस्ती के वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा छाए रहते हैं। इन दिनों एक 'विदेशी भाभी' का डांस खूब सुर्खियां बटोर रहा है। बारात में 'लो चली मैं...' गाने पर एक विदेशी महिला अपने शानदार ठुमकों और देसी स्वैग से सबकी वाहवाही लूट रही हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं।
हाथों में मेहंदी लगाए और लहंगा पहनकर विदेशी महिला एकदम देसी रंग में रंगी नजर आ रही हैं। इसमें उसका लुक बड़ा ही कमाल का है। बारात में रिश्तेदारों के बीच महिला ने ऐसे डांस मूव्स किए कि सभी बस देखते रह गए।
बारात में विदेशी महिला का शानदार डांस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात में दूल्हा और बाकी रिश्तेदार मौजूद हैं। इस दौरान जैसे ही डीजे पर क्लासिक गाना 'लो चली मैं अपने देवर की बारात लेकर...' बजता है, सबके बीच आकर विदेशी महिला थिरकना शुरू कर देती है। उसके स्टेप्स इतने सटीक और एनर्जेटिक हैं, मानो हर मूव उसे अच्छे से याद हो।
बॉलीवुड स्टाइल में हाथ घुमाना, कमर मटकाना और मुस्कान बिखेरना- सब कुछ परफेक्ट। लोग हैरान हैं कि एक इंडियन गाने पर वो इतना शानदार डांस कैसे कर रही हैं।
Advertisement
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर eventadorproductions अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, "जब संस्कृतियां अलग, लेकिन इमोशन सेम हो, जब नीदरलैंड भारतीय परंपराओं से मिलता है।" वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और इस पर कमेंट्स की भी बाढ़ आ गई है।
लोगों ने खूब लुटाया प्यार
सोशल मीडिया यूजर्स महिला के इस देसी अंदाज से पूरी तरह प्रभावित हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "वाह, कितना खूबसूरत डांस है।" दूसरे ने लिखा, "एक्सप्रेशंस और स्टेप्स कमाल के हैं।" कुछ ने तो कहा, "भारतीय शादियों का जादू ही ऐसा है जो विदेशियों को भी अपना बना लेता है।" कई लोगों ने दिल और ताली इमोजी से प्यार बरसाया।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 8 January 2026 at 14:56 IST