अपडेटेड 29 April 2025 at 19:39 IST
VIRAL: पहले ना-ना और फिर दूल्हे ने किया ऐसा डांस...दुल्हनिया भी खुद को नहीं रोक पाई, VIDEO देख हो जाएगा दिल बाग बाग
दूल्हा और दुल्हन के रिश्तेदार दूल्हे को इस गाने पर डांस करने के लिए बोलते हैं, पहले तो दूल्हा शर्माता है कि कैसे डांस करूं।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

VIRAL: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है, हर रोज हमें नए-नए वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें ज्यादातर तो हमें गुदगुदाते हैं। अब तक तो शादी के मौके पर दुल्हनों के डांस के वीडियो वायरल होते थे लेकिन अब दूल्हे भी इस रेस में शामिल हो गए हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दूल्हा और दुल्हन दोनों स्टेज पर खड़े हुए हैं और बैकग्राउंड में अक्षय कुमार और राधिका आप्टे की फिल्म 'पैडमैन' का गाना बज रहा है। 'आज से तेरी सारी गलियां मेरी हो गईं, आज से मेरा घर तेरा हो गया....' दूल्हा और दुल्हन के रिश्तेदार दूल्हे को इस गाने पर डांस करने के लिए बोलते हैं, पहले तो दूल्हा शर्माता है कि कैसे डांस करूं, लेकिन जैसे ही गाना शुरू होता है फिर दूल्हा हीरो वाले अंदाज में डांस करके दुल्हन को भी हंसने पर मजबूर कर देता है।
दूल्हे का डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दूल्हा डांस करने के लिए वहां मौजूद अपने दोस्तों को भी अपने पास बुला लेता है और फिर दूल्हा-दुल्हन अपने दोस्तों के साथ मिलकर जमकर डांस करते हैं। दूल्हा-दुल्हन का ये डांस इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के इंस्टाग्राम पर labkumar7209gmail.c नाम के अकाउंट से शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 92,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
Advertisement
यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है दूल्हे का डांस वीडियो
वायरल वीडियो पर यूजर्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि कितनी बार देख चुकी हूं लेकिन मन ही नहीं भर रहा है। वहीं दूसरे यूजर ने इस नव दंपति को जीवनभर खुश रहने का आशीर्वाद दिया।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 29 April 2025 at 19:39 IST