अपडेटेड 11 October 2024 at 18:21 IST

ट्रेन में सीट के लिए भिड़ंत, दाढ़ी वाले भैया ने महिला पर उठाया हाथ फिर शुरू हो गया गुथमगुत्था; VIDEO

अब मेट्रो के बाद ट्रेन (Train) से लड़ाई-झगड़े का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला और पुरुष सीट (Scuffle between Man and Women) को लेकर भिड़ते नजर आ रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
scuffle for seat in train
ट्रेन में सीट के लिए मारामारी | Image: X

Train Me Seat Ke Liye Ladai: दिल्ली मेट्रो ( Delhi Metro ) में अक्सर सीट को लेकर लोगों के बीच संग्राम छिड़ा रहता है। अब मेट्रो के बाद ट्रेन (Train) से लड़ाई-झगड़े का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला और पुरुष सीट (Scuffle between Man and Women) को लेकर भिड़ते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दोनों के बीच की बहसबाजी इतनी बढ़ जाती है कि हाथापाई तक जा पहुंचती है।

सामने आए वायरल वीडियो (Video Viral) में देखा जा सकता है कि कथिततौर पर चलती ट्रेन की सीट के लिए महिला और पुरुष दोनों भिड़ रहे हैं। महिला के बगल में एक बच्चा बैठा हुआ नजर आ रहा है। पहले महिला कुछ कहने की कोशिश करती है। जब बातचीत से मामला नहीं सुलझता तो महिला साइड में बैठे यात्री को धक्का देने लगती है। इसके बाद दोनों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो जाती है जो गुथमगुत्थी तक पहुंचती है। कुछ देर में महिला तुरंत अपनी चप्पल निकालकर युवक को मारने के लिए धमकाने लगती है।

जब अन्य यात्रियों ने की मामला शांत कराने की कोशिश

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कैसे ट्रेन में बैठे अन्य यात्री दखलअंदाजी करते हुए मामला शांत कराने की कोशिश करते हैं। हालांकि इसके बावजूद दोनों के बीच जुबानी लड़ाई जारी रहती है। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल

इस वीडियो को घर का क्लेश नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 1.7 मिलिनय लोगों ने देखा है। कैप्शन में लिखा है,'ट्रेन के अंदर सीट संबंधी कुछ मुद्दों को लेकर एक पुरुष और एक महिला के बीच झगड़ा।' अब इस पर लोग बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

Advertisement

कमेंट सेक्शन में क्या कह रहे लोग?

एक यूजर ने लिखा- ट्रेन में कलेश का एक और वीडियो। दूसरे यूजर ने कहा, इस मुद्दे को मौखिक प्रयास से हल किया जा सकता था। इस आदमी ने क्यों नहीं सुना कि उस महिला को क्या कहना था? इसके अलावा, वह एक महिला के साथ शारीरिक विवाद में लिप्त होने की कोशिश कर रहा है। एक अन्य यूजर ने कहा,ये महिला के साथ हाथपाई कर रहा है या सब तमाशा देख रहे हैं।  वहीं एक और यूजर ने कहा कि दिल्ली मेट्रो बी लाइक- हमसे बड़ा शैतान कौन आ गया? एक और ने कहा, उसने अपनी चप्पल निकाल ली और हंसने वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया। 

यह भी पढ़ें: 2 मिनट में खोल रहा...पुलिस पीटती रही दरवाजा, पति ने गला घोंट पत्‍नी को मार डाला,चीख सुन कांपे पड़ोसी
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 11 October 2024 at 18:20 IST