अपडेटेड 11 October 2024 at 17:28 IST
2 मिनट में खोल रहा...पुलिस पीटती रही दरवाजा, पति ने गला घोंट पत्नी को मार डाला,चीख सुन कांपे पड़ोसी
उत्तर प्रदेश (UP) के देवरिया (Deoria) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
- भारत
- 3 min read

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में यह सब हुआ। इस हत्या को अंजाम देने के बाद पति ने पत्नी के शव को पटका और आकर पुलिस को सरेंडर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला गुरुवार थाना गौरीबाजार क्षेत्र का है। जहां पति कमरे के अंदर पत्नी के साथ वारदात को अंजाम देता रहा। पत्नी कमरे के अंदर से चीखती चिल्लाती रही, लेकिन कथिततौर पर बाहर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रही। इस घटना के बाद से पुलिस पर गांव वालों और परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा है। उनका आरोप है कि अगर पुलिस समय पर कोई एक्शन लेती तो महिला की जान बचाई जा सकती थी।
बस दो मिनट… और घोंटता रहा पत्नी का गला
सूचना के मुताबिक, पति के मारपीट और प्रताड़ित करने की शिकायत पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस पहुंची तब पति पत्नी के साथ एक कमरे में था जो अंदर से बंद था। इस वक्त पति अपनी पत्नी का गला घोंट रहा था। इसी दौरान महिला के बचाने की गुहार सुनाई पड़ रही थी, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनकर बाहर खड़ी रही। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर महिला को बचाने तक की कोशिश नहीं की। वहीं पुलिस के दरवाजा खोलने की बात पर पति लगातार कहता रहा कि दो मिनट में खोल रहा है। उसने दो मिनट के नाम पर लगभग 20 से 25 मिनट लगा दिए।
पत्नी की बॉडी पटककर किया सरेंडर
जानकारी है कि पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद दरवाजा खोला। इतना ही नहीं उसने पत्नी की हत्या कर उसकी बॉडी को कथिततौर पर पुलिस के सामने लाकर पटका और फिर खुद को सरेंडर कर दिया। यह सब देखकर लोगों का खून खौल उठा। उनका कहना है कि पुलिस समय रहते किसी तरह का कदम उठाती तो आज महिला हम सभी के बीच होती।
Advertisement
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि लगभग 6 साल पहले रणजीत श्रीवास्तव की सोनम श्रीवास्तव के साथ शादी हुई थी। दोनों का एक चार साल का बेटा भी है। वहीं रणजीत अपने परिवार संग गोरखपुर से तीन दिन पहले देवरिया आया था। रणजीत पर आरोप है कि वह अक्सर पत्नी संग मारपीट करता रहता था। रणजीत बीती शाम सोनम के साथ फिर मारपीट पर उतारू हो गया। इस पर सोनम जैसे तैसे अपनी जान बचाकर बगल में रहने वाले पड़ोसी के घर भागी और जान बचाने की गुजारिश करने लगी। इसके बाद पड़ोसी ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया। इसके बाद रणजीत पत्नी को बहलाकर दोबारा घर में ले गया और फिर मारपीट करने लगा। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर उनके घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। वहीं पुलिस भी सूचना के बाद मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलने को कहने लगी। हालांकि आरोपी रणजीत ने पत्नी की हत्या करने के बाद ही दरवाजा खोला।
हिरासत में लिया गया आरोपी
मामले में एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि दोनों में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था। पति रणजीत ने पारिवारिक क्लेश के चलते पत्नी की हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 11 October 2024 at 16:30 IST