अपडेटेड 11 January 2026 at 22:37 IST
VIDEO: हाथ में ड्रिप और दर्द से कराहती बच्ची, बीमार बेटी को खुश करने के लिए पिता ने किया ऐसा काम, भावुक हो जाएंगे आप
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पिता और बेटी का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप यकीनन भावुक हो जाएंगे। वीडियो इस बात का उदाहरण है कि कैसे पिता अपने लाडली की खुशी के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Viral Video: 'बेटी की हंसी पिता की पसंदीदा सिम्फनी है' ये कहावत इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो पर सटीक बैठ रही है। इसमें एक पिता ये सुनिश्चित करता है कि अस्पताल के बेड पर लेटी उसकी बेटी उदास न हो और उसके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे। वीडियो ने हर किसी को भावुक कर दिया है।
गौरतलब है कि माता-पिता अपने बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी करने को राजी रहते हैं। वो किसी भी हद तक जाने से गुरेज नहीं करते। बच्चों की खुशी के लिए वो अपना हर गम भुला देते हैं। कई दफा हालात इतने कठिन होते हैं कि पेरेंट्स अंदर से टूट तक जाते हैं, लेकिन मजाल है कि वो बच्चों के सामने उसे जाहिर होने दें।
हाथ में ड्रिप और दर्द से कराहती बच्ची
इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहे वीडियो में अस्पताल का नजारा दिख रहा है। छोटी सी बच्ची अस्पताल के बेड पर लेटी हुई है और उसके हाथ में ड्रिप लगी है। दृश्य देख साफ मालूम पड़ रहा है कि वो इलाज के दौर से गुजर रही है। इस दौरान उसकी दर्द और पीड़ा उसके पिता से ज्यादा और कोई नहीं समझ सकता।
बेड पर लेटी बच्ची का पिता ने यूं किया मनोरंजन
ऐसे में बच्ची के नजदीक बैठे पिता का दिल भारी है। बच्ची को दर्द में देख उसका दिल भी बैठा जा रहा है। इसके बावजूद वो बेटी के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने की अटूट कोशिश कर रहा है। वो नहीं चाहता कि इस मुश्किल घड़ी में उसकी बेटी डरी-सहमी या उदास रहे। ऐसे में वो उसका मनोरंजन करके ध्यान भटकाने की कोशिश में लगा है।
Advertisement
देखा जा सकता है कि पिता के हाथ में बबल टॉय है जिससे वो बुलबुले निकाल रहा है। वहीं बेटी भी बबल देखकर चहकती नजर आ रही है। पिता के इस अंदाज को सोशल मीडिया यूजर्स सराह रहे हैं।
लोग बोले- पिता का प्यार उसकी सबसे बड़ी दवा...
वीडियो को @Jimmyy__02 नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, ' एक पिता अपनी बीमार बेटी को खुश रखने की कोशिश कर रहा था। उसके पास रहकर उसका हौसला बढ़ा रहा था, लोगों ने महसूस किया कि पिता की मौजूदगी से बच्ची को सुकून मिला। इलाज के साथ-साथ माता-पिता का प्यार और साथ भी बहुत जरूरी होता है।'
Advertisement
वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'वाकई दिल को छू लेने वाला पल है। बीमारी के बीच पिता की मुस्कान और मौजूदगी ने दिखा दिया कि दवा के साथ-साथ प्यार और भरोसा भी इलाज का हिस्सा होते हैं। कभी-कभी एक माता-पिता का साथ ही सबसे बड़ी ताकत बन जाता है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'दिल छू लेने वाला पल-दर्द से जंग लड़ती बच्ची, और पिता का प्यार बना उसकी सबसे बड़ी दवा… यही तो असली हिम्मत है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक पिता अपने बच्चों के लिए हीरो होता है।'
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 11 January 2026 at 22:37 IST