अपडेटेड 3 May 2025 at 12:23 IST
फास्ट एंड फ्यूरियस! सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को सांड ने ऐसे किया ड्राइव, लोग बोले- ऋषिकेश ड्रिफ्ट; वायरल हुआ VIDEO
उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक 'चोर सांड' को स्कूटी चुराते देखा गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Viral Video: क्या आपने किसी जानवर को गाड़ी चुराते देखा है? ये सवाल इसलिए क्योंकि इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। क्या है पूरा माजरा चलिए बताते हैं...
सोशल मीडिया पर ऐसे कितने ही वीडियो सामने आए हैं जिसमें आवारा पशुओं की लड़ाई देखने को मिली है। कई बार पशुओं के दिल खुश कर देने वाले वीडियो भी सर्कुलेट हुए हैं। लेकिन इन दिनों एक 'चोर सांड' ने सभी का ध्यान खींचा है। इस बार सांड ने जो किया है उसे देखकर हंसी रोक पाना मुश्किल है।
सांड ने आजमाया कुछ नया?
दरअसल, मामला स्कूटी चोर सांड का है। उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक 'चोर सांड' को स्कूटी चुराते देखा गया है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांड अपनी धुन में जा रहा होता है कि तभी उसे सड़क किनारे स्कूटी खड़ी दिख जाती है। स्कूटी देखते ही सांड उस ओर बढ़ता है। इसके बाद अचानक स्कूटी पर सवार हो जाता है और उसे जोर से धकेलते हुए सड़क की दूसरी छोर तक ले जाता है।
स्कूटी दौड़ाकर सड़क के दूसरे छोर तक ले गया सांड
वीडियो में गौर फरमाने वाली बात ये रही कि स्कूटी भी बिना पलटे सड़क के दूसरे छोर तक चली गई। सांड ने जहां स्कूटी पार्क करने की कोशिश की, वो वही जाकर लुढ़की। इसके बाद सांड अपने मौज में आगे चला गया। उसने ऐसा क्यों किया ये तो नहीं पता। लेकिन इस मजेदार घटना को वहां मौजूद किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई है। हर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहा है।
Advertisement
लोगों ने किए तरह-तरह के कमेंट
इस वीडियो को 'घर का क्लेश' नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है- 'आपने कई बार लोगों को स्कूटर चोरी करते देखा होगा लेकिन ऋषिकेश में स्कूटी चोरी का मामला अलग है। यहां सड़कों पर घूमने वाले आवारा बैल भी बाइक और स्कूटर के शौकीन हैं।'
एक यूजर ने लिखा, 'सांडेश भाई स्कूटी को अपनी गईया समझ बैठे।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हैवी ड्राइवर।' एक और यूजर ने लिखा, 'कभी-कभी ज़िंदगी में कुछ नया भी आजमाना चाहिए, चाहे वो सिर्फ़ स्कूटी की राइड ही क्यों न हो।' एक और यूजर ने लिखा, 'आज गाड़ी तेरा भाई चलेगा, सच हो गया।' एक और यूजर ने लिखा, 'कब तक सिर्फ इंसान ही स्कूटी चलाते रहेगा।' एक और यूजर ने लिखा- 'घोर कलयुग है।'
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 3 May 2025 at 12:23 IST