अपडेटेड 30 August 2025 at 23:08 IST
सब बर्बाद हो गया... खेत में बारिश का पानी देख टूट गया किसान, करने लगा मरने की बातें, अन्नदाता का भावुक VIDEO
Latur Farmer news: वीडियो में बुजुर्ग किसान अपनी स्थानीय भाषा में अपने दर्द को बयां कर रहा है। मराठी किसान भारी बारिश के कारण बर्बाद हुए फसल वाली खेत में खड़े होकर कह रहा है, "मेरी जमीन चली गई, फसल बर्बाद हो गई, क्या करूं? "
- वायरल न्यूज़
- 3 min read
Latur Farmer news: महाराष्ट्र में भारी बारिश ने काफी तबाही मचा दी है। कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। प्रदेश के कई स्थानों पर इमारतों को काफी नुकसान हुआ है। इस बीच महाराष्ट्र के लातूर जिले से एक बुजुर्ग किसान का भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है।
जी हां, महाराष्ट्र के लातूर जिले के अहमदपुर तहसील के ब्रम्हवाडी गांव से किसान की दर्द भरी तस्वीरें और वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक किसान अपनी जान देने को कह रहा है। किसान भारी बारिश के कारण परेशान और दुखी है और वह कह रहा है कि भारी बारिश के कारण सब बह गया और वह अब जी कर क्या करेगा.…
फसल बर्बाद होते देख किसान हताश
मिली जानकारी के अनुसार, तीन दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लातूर जिले के किसानों की हालत बद से बदतर कर दी है। हर खेत में पानी घुस जाने से किसानों की खड़ी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। वहीं, ब्रम्हवाडी गांव का एक किसान अपनी फसल बर्बाद होते देख इतना हताश हो गया कि वह आक्रोश में पानी में कूदकर जान देने के लिए दौड़ पड़ा। यह भावुक कर देने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसान अपने खेत में पानी घुसते देख रोते-बिलखते हुए अपनी बेबसी जाहिर कर रहा है। लगातार हो रही बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है और अब वे सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
सब बह गया, मैं जी कर क्या करूं...
वीडियो में बुजुर्ग किसान अपनी स्थानीय भाषा में अपने दर्द को बयां कर रहा है। मराठी किसान भारी बारिश के कारण बर्बाद हुए फसल वाली खेत में खड़े होकर कह रहा है, "मेरी जमीन चली गई, फसल बर्बाद हो गई, क्या करूं? थोड़ा-बहुत जो था, वो भी चला गया... बच्चे हैं...मुझे मर जाने दो! मैं जीऊंगा नहीं! कैसे जिऊं? सब कुछ बर्बाद हो गया, सारी फसल भी चली गई... क्या करूं?" किसान ने आगे कहा, "सरकार क्या कर रही है? मुझे जाने दो... मुझे जाने दो...बाढ़ आ गई, पानी भर गया, जमीन चली गई, सब बह गया, फसल चली गई, मैं क्या करूं? मुझे मर जाने दो! क्या करूं?
Advertisement
वहीं, आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि इस बुजुर्ग किसान को एक व्यक्ति अपने साथ पकड़कर पानी भरे खेत से बाहर लेकर आता है। वह, उन्हें समझाता भी है। खेत में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार से पानी-पानी ही दिख रहा है और जो फसलें लगी हुईं हैं, वो एक-दो को छोड़कर बाकी की डूब गई हैं।
ये भी पढ़ें - दुल्हन को देखते ही टिकी निगाहें, दूल्हे ने फिल्मी स्टाइल में लगाया काला टीका फिर... VIDEO ने इंटरनेट का जीता दिल
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 30 August 2025 at 23:08 IST