अपडेटेड 4 January 2026 at 17:25 IST

Video: 40 हजार फीट ऊपर आसमान में सरप्राइज... प्लेन में क्रू ने कपल को सालगिरह पर दिया केक, वीडियो देखकर दिल पिघल जाएगा!

40 हजार फीट ऊपर एमिरेट्स फ्लाइट में शादी की सालगिरह मनाई गई। देखिए कैसे केबिन क्रू ने कपल को सरप्राइज केक और ड्रिंक दी। वीडियो वायरल

Follow : Google News Icon  
Anniversary Surprise in Flight
फ्लाइट में सालगिरह पर सरप्राइज | Image: INSTA

Anniversary Surprise in Flight: एमिरेट्स एयरलाइंस ने एक कपल की सालगिरह को 40 हजार फीट की ऊंचाई पर एयरबस विमान में सरप्राइज के साथ मनाया। यह दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

कपल को इस बारे में सच में कुछ नहीं पता था और अचानक एयरलाइंस की तरफ से दिए गए इस सरप्राइज ने उन्हें हैरान कर दिया। वीडियो में कपल का रिएक्शन भी देखा जा सकता है। यकीनन ये सरप्राइज जिंदगी भर कपल को याद रहेगा।
 
एक लंबी उड़ान के दौरान एयरबस A380 विमान में यात्रा कर रहे एक यात्री और उनकी पत्नी को केबिन क्रू ने अचानक केक लेकर सरप्राइज दिया। इंस्टाग्राम पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रू सदस्य केक लेकर आए और दंपति को बधाई दी।

प्लेन में कपल को मिला सरप्राइज

शेयर की गई वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘40 हजार फीट ऊपर एयरबस A380 पर मेरी पत्नी के लिए सरप्राइज केक के साथ सालगिरह मनाना। एमिरेट्स को धन्यवाद, इस फ्लाइट को जिंदगी भर की याद बना दिया।’ कपल को केक गिफ्ट देकर एयरलाइंस ने तारीफ बटोर ली। 

वहीं, इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है, लोगों को ये मूमेंट काफी पसंद आया। किसी भी कपल के लिए ये बेहद खास पल होगा, जब अचानक से कोई अंजान इंसान उनके खास दिन पर बधाई दे या गिफ्ट दे। ऐसे में एयरलाइंस ने इतने प्यार से सरप्राइज प्लेन किया जिसने सभी का दिल जीत लिया।  

Advertisement

एयरलाइंस की हो रही तारीफ

दंपति की खुशी और हैरानी साफ दिख रही है, जिसने लोगों के दिल जीत लिए। सोशल मीडिया यूजर्स ने एमिरेट्स की इस सोच-समझकर की गई सेवा की खूब तारीफ की। कई ने कहा कि ऐसी छोटी-छोटी बातें यात्रा को खास और यादगार बनाती हैं। यह वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच चुका है और एयरलाइंस की अच्छी छवि को और मजबूत कर रहा है। ऐसे हार्टवार्मिंग मोमेंट्स दिखाते हैं कि अच्छी सर्विस सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि भावनाओं को भी जोड़ती है।

यह भी पढ़ें: लव जिहाद पर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- परिवार से...

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 4 January 2026 at 17:25 IST