Published 08:54 IST, September 26th 2024
इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी को डेट कर रहे Elon Musk? वायरल हुई तस्वीर, तो टेस्ला CEO ने दिया जवाब
एलन मस्क ने जॉर्जिया मेलोनी की खूब तारीफ भी की थीं। उन्होंने कहा कि मेलोनी ने इटली की पीएम के रूप में अविश्वसनीय काम किया है, जिसकी मैं प्रशंसा करता हूं।
Elon Musk on Dating Italy PM Giorgia Meloni: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क आए दिन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में आ ही जाते हैं। इन दिनों इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी संग अपनी एक तस्वीर को लेकर मस्क चर्चाओं में हैं। दोनों की साथ में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसे शेयर कर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इटली की पीएम को एलन मस्क डेट कर रहे हैं।
हालांकि तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने और डेटिंग की अफवाह उड़ने पर खुद एलन मस्क सामने आए और डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया।
अवॉर्ड सेरेमनी की तस्वीर वायरल
वायरल तस्वीर में 24 सितंबर को न्यूयॉर्क में हुए एक अवॉर्ड सेरेमनी की थीं। इस दौरान मस्क और जॉर्जिया मेलोनी ने मुलाकात की। फोटो में दोनों डिनर टेबल पर बैटे नजर आ रही है। दोनों आपस में बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान एलन मस्क को कुछ कहते और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी को उन्हें ध्यान से सुनते देखा जा सकता है।
एलन मस्क ने किया रिएक्ट
अवॉर्ड सेरेमनी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हुई। एलन मस्क और जॉर्जिया मेलोनी की डेटिंग को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। इसी तस्वीर को एक्स (ट्विटर) पर शेयर कर एक यूजर ने पूछा, "क्या आपको लगता है कि वे डेट करेंगे?” इस पर टेस्ला के CEO एलन मस्क ने रिएक्ट किया। मस्क ने जवाब दिया- "हम डेटिंग नहीं कर रहे हैं।"
एलन मस्क ने की मेलोनी की खूब तारीफ
बता दें कि न्यूयॉर्क में आयोजित अटलांटिक काउंसिल ग्लोबल सिटीजन अवॉर्ड समारोह के दौरान एलन मस्क इटली की पीएम की खूब तारीफ भी करते नजर आए थे। इस दौरान मेलोनी को अवॉर्ड देते हुए उन्होंने कहा, "एक ऐसी महिला को सम्मान लेना मेरे लिए फक्र की बात है जो जितनी बाहर से खूबसूरत है उतनी ही अंदर से भी सुंदर हैं। जॉर्जिया मेलोनी ने इटली की प्रधानमंत्री के रूप में अविश्वसनीय काम किया है, जिसकी मैं प्रशंसा करता हूं।"
एलन मस्क ने कहा कि वह ऐसी महिला हैं जो भरोसेमंद, ईमानदार और सच्ची हैं। राजनेताओं के बारे में हमेशा ऐसा नहीं कहा जा सकता।
Updated 08:54 IST, September 26th 2024