sb.scorecardresearch

Published 14:04 IST, September 24th 2024

'जो बोले सो निहाल के साथ स्वागत किया...', न्यूयॉर्क में PM मोदी से मुलाकात के बाद बोला सिख समुदाय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका में सिख समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की, जिन्होंने समुदाय के लिए भारत सरकार के किए कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

PM Modi Meets Sikh Delegation
PM Modi Meets Sikh Delegation - File Photo | Image: PTI

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका में सिख समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की, जिन्होंने समुदाय के लिए भारत सरकार के किए कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

‘सिख ऑफ अमेरिका’ संगठन के जसदीप सिंह जस्सी ने सोमवार को न्यूयॉर्क में मोदी से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘हम बहुत खुश थे और उनसे मुलाकात के बाद हमें बहुत सकारात्मक अनुभूति हुई। प्रधानमंत्री के कमरे में आते ही हमने सिखों के पारंपरिक जयकारे ‘जो बोले सो निहाल’ के साथ उनका स्वागत किया और प्रधानमंत्री ने बहुत ही विनम्रता से जवाब में ‘सत श्री अकाल’ कहा।’’

सिख नेता ने पीएम मोदी से की मुलाकात

विस्कॉन्सिन के प्रमुख सिख नेता दर्शन सिंह धालीवाल ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की। जस्सी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमारी चर्चा बहुत अच्छी रही। प्रधानमंत्री ने सिख समुदाय के लिए बहुत कुछ किया है।’’

जस्सी ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि भारत के इतिहास में किसी अन्य प्रधानमंत्री ने सिख समुदाय के लिए उतना किया है जितना प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं, जिसमें करतार साहब गलियारे का उद्घाटन, गुरु नानक के प्रकाशपर्व का जश्न, भारत नहीं आ सकने वाले सिखों का नाम काली सूची से हटाना और 1984 में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए सिख नरसंहार के पीड़ितों को न्याय दिलाना शामिल है।’’

उन्होंने 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके दो सिख सुरक्षाकर्मियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद हुए सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए यह कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री को अमेरिका की उनकी ‘‘अत्यंत सफल यात्रा’’ के लिए बधाई देते हुए कहा, ‘‘हमने आज उन्हें सिख समुदाय के लिए किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद दिया और हम जल्द ही उनसे मिलने तथा उनके साथ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक और प्रतिनिधिमंडल भारत ले जा रहे हैं।’’

तीन दिवसीय यात्रा के बाद स्वदेश रवाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के बाद सोमवार को स्वदेश रवाना हो गए।

जस्सी ने शनिवार को न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम में आयोजित हुए एक बड़े सामुदायिक कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमने न्यूयॉर्क के ‘लॉन्ग आइलैंड’ में भारत के समर्थकों की भीड़ देखी। मैं केवल प्रधानमंत्री मोदी के समर्थकों की बात नहीं कर रहा, बल्कि मैं भारत के समर्थकों की बात कर रहा हूं, मैं उन लोगों की बात कर रहा हूं जो भारत से प्यार करते हैं, जो भारत के विकास, भारत की प्रगति से बहुत खुश हैं।’’

मोदी ने रविवार दोपहर को ‘लॉन्ग आइलैंड’ में ‘मोदी एंड यूएस’ कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के हजारों लोगों को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें: IDF ने लेबनान में बरसाई 'मौत'! हमले में 492 की मौत; इजरायल में 1 हफ्ते की इमरजेंसी घोषित

Updated 14:04 IST, September 24th 2024