अपडेटेड 24 May 2025 at 14:47 IST
VIDEO: जयमाला के बाद रसगुल्ला खाने से दुल्हन ने किया इनकार, सांतवें आसमान पर पहुंचा दूल्हे का गुस्सा; फिर जो किया वो VIRAL है
वीडियो में जयमाला के बाद दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं। दुल्हन को दूल्हा मिठाई खिलाने की कोशिश करता है, लेकिन वो इनकार कर देती है। इससे शख्स को गुस्सा आ जाता है।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Dulha Dulhan Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े तरह तरह के वीडियोज खूब वायरल होते हैं। इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देख लोग खूब एंटरनेट होते हैं। वहीं कुछ वीडियो लोगों को हैरान भी देते हैं। ऐसा ही एक शादी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसमें देखने मिल रहा है कि किस तरह दुल्हन की एक हरकत दूल्हे को गुस्से को सांतवें आसमान पर पहुंचा देती है। इसके बाद जो वो करता है उसके चलते वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में जयमाला के बाद दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं। दुल्हन को दूल्हा मिठाई खिलाने की कोशिश करता है, लेकिन वो इनकार कर देती है। इससे शख्स को गुस्सा आ जाता है।
रसगुल्ला खाने से इनकार करती रही दुल्हन
वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि शादी की रस्में चल रही हैं। जयमाला हो चुकी हैं। इसके बाद दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े होते हैं। दुल्हन के चेहरे पर मायूसी देखने को मिल रही है। इसी बीच दूल्हा रसगुल्ला लेकर दुल्हन को खिलाने आगे बढ़ता है। दुल्हन मुंह फेरकर और हाथ दिखाते हुए मिठाई खाने से इनकार करती है। दूल्हा एक-दो बार कोशिश करता है, लेकिन जब वो तब भी मिठाई नहीं खाती तो लड़के को गुस्सा आ जाता है।
गुस्से में दूल्हे ने किया कुछ ऐसा
इसके बाद दूल्हा गुस्से में हाथ से मिठाई फेंक देता है और फिर गुस्से में जयमाला भी निकाल देता है। इसके बाद वो भड़कता हुआ कुछ कहता भी नजर आ रहा है। इस दौरान बीच में मेहमान उसे शांत कराने की कोशिश करते हैं।
Advertisement
एक्स पर @gharkekalesh अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "शादी के स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन के बीच कलेश।" वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अबतक करीब 500K व्यूज मिल चुके है। वहीं ढेरों लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किए।
वीडियो पर लोगों के आए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
कई लोगों ने वीडियो पर मजे लेते हुए कमेंट किए। तो कुछ इस पर भड़क भी गए। एक यूजर ने लिखा, "पंडित जी कह रहे होंगे: अग्नि को साक्षी मानकर थोड़ा चिल करो।" दूसरे यूजर ने लिखा, "अब ये हाल है तो बाद में क्या होगा।" एक और यूजर ने कहा, "अभी से ये हाल है दोनों का, ड्रामा बना दिया है और दिमाग दोनों का ही घुटने में है।" अन्य यूजर ने कहा, "ये लोग शादी करने के पहले आपस में बात नहीं करते क्या? नापसंद तो न करो शादी। शादी के दिन ये सब नौटंकी क्यों करना?"
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 14:47 IST