अपडेटेड 24 May 2025 at 12:13 IST
मां की गोद से ज्यादा महफूज कुछ नहीं...पप्पी पर चिल्ला रहा था शख्स; डॉगी ने किया कुछ ऐसा; ममता देख भावुक हुए लोग- VIDEO
सोशल मीडिया पर एक डॉगी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने अपने बच्चे पर मुसीबत आते देख जो किया उसने लोगों को इमोशनल कर दिया।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Viral Video: मां तो मां होती है... एक मां अपने बच्चे के लिए किसी भी हद तक गुजर जाने की हिम्मत रखती है। फिर चाहे अपने बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए उसे किसी से भिड़ना पड़े या फिर अपनी जान तक गंवानी पड़े। इन दिनों इंटरनेट पर एक डॉगी का दिल छू लेने वाला वीडियो फिर से सर्कुलेट हो रहा है। इसे देखने के बाद लोगों की आंखें नम हो गईं। ये प्यारा सा वीडियो हर किसी का दिल जीत रहा है।
गौरतलब है कि आज के समय में सोशल मीडिया पर रील्स की भरमार है। यहां गाने से लेकर खाने और इमोशंस तक के वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे हैं। इन दिनों एक डॉगी का वीडियो खूब तेजी से सर्कुलेट किया जा रहा है जिसमें वो अपने बच्चे को मार से बचाने के लिए कुछ ऐसा करती है जिसने हर किसी का दिल छू लिया।
मां के आगे बच्चे पर बरस रहा था शख्स फिर…
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स किसी गलती पर डॉगी के सामने उसके बच्चे को डांटता-डपटता है। सिर्फ इतना ही नहीं, वो नन्हे से पप्पी को मारने के लिए चप्पल तक उठा लेता है। भला अपने बच्चे पर किसी को इस तरह जुल्म करते देख मां कैसे शांत रह सकती थी। उसने बच्चे को डांट-मार से बचाने के लिए उसे अपनी गोद में छिपा लिया। मालूम हो कि मां की गोद से ज्यादा महफूज और कोई जगह नहीं होती। जब-जब शख्स बच्चे को मारने के लिए चप्पल उसकी ओर करता, तो दुखी मां अपने पैरों से चप्पल को रोक देती। वो अपने बच्चे को बचाने की हर मुमकिन कोशिश करती दिखी। इस वीडियो ने एक बार फिर मांओ के लिए दिल में इज्जत, प्यार और सम्मान बढ़ा दिया।
वीडियो देख इमोशनल हुए लोग
इस दिल पिघला देने वाले वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है जिस पर लिखा है- 'इस दृश्य ने मेरा दिल तोड़ दिया।' वीडियो को खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा जा चुका है। वहीं कमेंट सेक्शन में रिएक्शंस की झड़ी लगी हुई है। हर कोई अपनी-अपनी मां को याद कर मायूस हो रहा है। घरों से दूर रहने वाले लोग भी अपनी मां को याद करते दिखे। इस चंद सेकंड की क्लिप में मां के होने की अहमियत समझा दी।
Advertisement
कमेंट सेक्शन में क्या बोले लोग?
कमेंट सेक्शन में लोग बढ़-चढ़कर रिएक्ट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसी वीडियोज बार-बार वायरल होती रहती हैं जो बच्चों के प्रति मां के प्यार को दर्शाती है। एक यूजर ने लिखा, 'मां के सामने बच्चे पर कैसे आंच आ सकती है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मां का प्यार।' एक और यूजर ने लिखा, 'मां, हमारी जिंदगी की हीरो है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मालिक भी अच्छा है जिसने मारा नहीं।' एक अन्य ने लिखा, 'थैंक्यू मां, मुझे ये जिंदगी देने के लिए।' एक ने लिखा, 'मां की याद आ गई यार।' बहुत से यूजर्स ने कहा कि मां तो मां होती है। वहीं अन्य ने इसे इमोशनल वीडियो बताया।
मुसीबत के वक्त में एक मां ही है जो अपने बच्चे के आगे ढाल बनकर खड़ी रहती है। मां ही है जो अपने बच्चे पर मुसीबत नहीं आने देती। इस दुनिया में मां की जगह कोई नहीं ले सकता है। ये वायरल हो रहा वीडियो इस बात का जीता-जागता उदाहरण है। खैर, इस पर आपका क्या कहना है बताना मत भूलिएगा।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 12:11 IST