अपडेटेड 11 July 2025 at 14:20 IST
दारू का चक्कर बाबू भैया! जब नशेड़ी ने बंद शराब दुकान की ग्रिल में घुसा ली गर्दन, निकालने में छूटे पसीने; मजेदार वीडियो वायरल
जब नशा सिर चढ़कर बोलता है तो इंसान क्या-क्या कर गुजरता है ये आपने अबतक फिल्मों में ही देखा होगा। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों एक नशेड़ी का वायरल हो रहा है जिसे देख आपकी हंसी छूट जाएगी।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Viral Video: दारू की लत इंसान को किस हद तक ले जा सकती है इसका ताजा उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो है। दुकान के बंद काउंटर से शराब निकालने की तलब में एक नशेड़ी का दिमाग ऐसा घूमा कि उसने लोहे की ग्रिल में ही अपनी गर्दन डाल दी।
जब नशा सिर चढ़कर बोलता है तो इंसान क्या-क्या कर गुजरता है ये आपने अबतक फिल्मों में ही देखा होगा। इस बीच इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो आग की तरह फैल रहा है जिसमें एक शराबी दुकान बंद होने के बाद भी शराब लेने की जिद पर अड़ा रहा। उसे शराब की ऐसी तलब लगी कि उसने दुकान के शटर के नीचे लगी लोहे की ग्रिल में ही अपनी गर्दन घुसेड़ दी। शायद ये सोचकर कि दुकान में बैठा कोई शख्स अंदर से सुन ले और उसे शराब की बोतल दे दे। लेकिन जैसे ही उसने ग्रिल में एक छोटे से दिख रहे गैप में अपनी गर्दन अंदर की पूरा मामला ही उल्टा पड़ गया।
ठेके से बोतल लेने की जिद में फंसी गर्दन
जनाब का नशा उस पर उतर गया जब गर्दन ग्रिल में चली तो गई लेकिन बाहर नहीं निकल पाई। इसके बाद न ही दारू हाथ आई और न ही इज्जत बची। इतना ही नहीं, वहां मौजूद लोगों की भीड़ भी उस पर हंसने लगी और बैठे-बिठाए नशेड़ी ने अपना तमाशा बना लिया। हालांकि बाद में कुछ लोग उसकी मदद को आगे आए और उसकी गर्दन बाहर निकाला। वहीं दूसरी ओर वायरल वीडियो में दिखा कि मौके पर मौजूद हर कोई अपना फोन निकालकर पूरा नजारा अपने कैमरे में कैद करने को आतुर दिखा।
कमेंट सेक्शन में मजेदार रिएक्शंस की भरमार
इस वीडियो को chattisgarh_fanny_torr के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके अलावा घर का क्लेश नाम के एक्स हैंडल पर भी साझा किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है, 'शराब की लत के कारण बोतल छीनने की कोशिश में एक व्यक्ति का सिर शराब की दुकान की ग्रिल में फंस गया। बमुश्किल निकाला गया।'
Advertisement
वीडियो को खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है। कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाओं की भरमार है। एक यूजर ने लिखा, 'पहले ये बताओ, कि ये अंदर गया कैसे?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हे भगवान कैसे कैसे लोग हैं इस देश में और कितने तेजस्वी भी।' एक और यूजर ने लिखा, 'पर बंदे की बात देखो बंदे ने पौआ नही छोड़ा।' कुल मिलाकर वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 11 July 2025 at 14:20 IST