अपडेटेड 11 July 2025 at 10:08 IST
'कितनी बार जीतोगी दिल...', जब श्रेया घोषाल से मिलने पहुंचीं 'स्पेशल' फैन, सिंगर ने किया कुछ ऐसा; स्वीट जेस्चर के दीवाने हुए लोग
श्रेया घोषाल का हालिया वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिसमें सिंगर ने कुछ ऐसा किया कि लोग स्वीट जेस्चर के दीवाने हो गए।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Shreya Ghoshal Video: बॉलीवुड की पॉपुलर प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल की आवाज का जादू हर उम्र के लोगों पर चलता है। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। इस बार श्रेया की गायकी ने एक अजन्मे बच्चे तक को अपना 'फैन' बना लिया।
वायरल हो रहे वीडियो में श्रेया घोषाल एक प्रेग्नेंट फैन संग प्यारा सा मोमेंट शेयर कर रही हैं। इसमें सिंगर को प्रेग्नेंट फैन के बेबी बंप पर हाथ रखते हुए देखा जा सकता है। यह खास पल एम्स्टर्डम में श्रेया घोषाल के ‘ऑल हार्ट्स’ वर्ल्ड टूर के दौरान देखने को मिला है।
जब श्रेया घोषाल से मिलने पहुंचीं फैन
बताया जा रहा है कि एक प्रेग्नेंट फैन उनसे बैकस्टेज मिलने आई। उनसे मिलते समय श्रेया ने घुटनों के बल बैठकर उसके बेबी बंप पर हाथ रखा और फिल्म 'परिणीता' का फेमस गाना 'पियू बोले' गाया। श्रेया का ये स्विट जेस्टर देख फैन भावुक हो गईं। ये दिल छू लेने वाला वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। फैंस सिंगर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि एक ही दिल कितनी बार जीतोगी। वहीं कुछ अन्य ने कहा कि स्पेशल मोमेंट है। कुछ अन्य ने बच्चा अंदर खुशी-खुशी नाच रहा होगा।
श्रेया घोषाल का संगीत सफर
श्रेया घोषाल ने 2023 में ‘ऑल हार्ट्स’ टूर की शुरुआत की थी। तब से अब तक इस वर्ल्ड टूर के तहत दुनिया भर में 40 से ज्यादा शो हो चुके हैं।
Advertisement
16 साल की उम्र में 'देवदास' से किया डेब्यू
भारत की सबसे टैलेंटेड सिंगर्स में से एक श्रेया घोषाल ने अपने सिंगिंग करियर में कई अवॉर्ड्स जीते हैं। उन्होंने बॉलीवुड में 16 साल की उम्र में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' में 'बैरी पिया' गाने से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'सिलसिला ये चाहत का', 'डोला रे डोला', 'जादू है नशा है','अगर तुम मिल जाओ', 'तेरी ओर' और 'मेरे ढोलना' जैसे कई हिट गाने गाकर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई।
खैर, इस हालिया वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि श्रेया घोषाल की आवाज सीधे दिल में उतरती है, फिर भले ही वो दिल जन्म ले चुका हो या फिर बस धड़क रहा हो।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 11 July 2025 at 10:05 IST