अपडेटेड 9 July 2025 at 12:48 IST

Gunmaaster G9: 'धंधे से दूधवाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं', इमरान हाशमी की नई फिल्म का ऐलान, एक्शन-ड्रामा का मिलेगा तगड़ा डोज!

‘गनमास्टर जी 9’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट वीडियो सामने आई है जिसमें फिल्म से इमरान हाशमी की खास झलक सामने आई है। इसे देख फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।

Follow : Google News Icon  
Emraan Hashmi
Emraan Hashmi | Image: Instagram

Emraan Hashmi New Movie: ‘गनमास्टर जी 9’ की  ऑफिशियल अनाउंसमेंट वीडियो सामने आई है जिसमें फिल्म से इमरान हाशमी की खास झलक सामने आई है। इसे देख फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी नई फिल्म ‘गनमास्टर जी 9’ का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया गया है जो कि एक एक्शन ड्रामा होगी। इस फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा हिमेश रेशमिया, जेनेलिया डिसूजा और अपारशक्ति खुराना जैसे स्टार्स शामिल हैं। फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो देखकर आपके लिए भी इसकी रिलीज का इंतजार करना मुश्किल हो जाएगा।

दूधवाला बन कहर ढाएंगे इमरान हाशमी!

‘गनमास्टर जी 9’  में इमरान हाशमी एक बेहद हटके रोल में नजर आने वाले हैं। वो अब एक दूधवाले की भूमिका में दिखाई देंगे और उनका किरदार कितना दमदार होगा, उसकी एक झलक अनाउंसमेंट वीडियो में नजर आ रही है।

'धंधे से दूधवाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं'

इस वीडियो में इमरान हाशमी की दमदार झलक देखने को मिली है। उनके हाथ में बंदूक है जिसे वो दूध की बालटी से निकालते हुए नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड से इमरान हाशमी की आवाज आती है, 'मुझ से मच-मच किया ... चलेगा। गलती से फैमिली को टच किया तो याद रखना- धंधे से दूधवाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं।'

Advertisement

नए जमाने की एक्शन ड्रामा फिल्म होगी ‘गनमास्टर जी 9’  

वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा गया है, 'दूध से बारूद, सब्जी से गुंडे, गोलियों से धड़कन, गनमास्टर G9 धमाल मचाने के लिए तैयार है, और टीम पूरी तरह तैयार है! दीपक मुकुट, हुनर ​​मुकुट और सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट इस तिकड़ी को वापस लाकर बेहद खुश हैं! इमरान हाशमी, आदित्य दत्त और हिमेश रेशमिया, जेनेलिया देशमुख और अपारशक्ति खुराना के साथ एक धमाकेदार, नए जमाने की एक्शन ड्रामा, गनमास्टर G9 के लिए। 2026 में सिनेमाघरों में!'

इमरान और हिमेश के रीयूनियन से खुश हुए फैंस

इमरान हाशमी और म्यूजिक कंमोजर, एक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमाल दिखाने के लिए लौट रही है। इसके बाद से फैंस की एक्साइटमेंट दोगुना ज्यादा बढ़ गई है। यूजर्स का कहना है कि सुपरहिट कॉन्बो कमबैक कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'आखिरकार हिमेश रेशमिया और इमरान हाशमी साथ आ रहे हैं। 2000 का दशक वापस आएगा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं यकीन नहीं कर पा रहा। इमरान और हिमेश की जोड़ी फिर से धमाल मचाने आ रही है।' एक और यूजर ने लिखा, 'इमरान हाशमी और हिमेश रेशमिया आखिरकार वापस आ गए हैं।' एक यूजर ने कहा, 'इमरान और हिमेश रीयूनियन... मैं जिंदा महसूस कर रहा हूं।' एक यूजर का कहना रहा, 'इमरान हाशमी-हिमेश रेशमिया लंबे समय बाद आग लगाने आ रहे हैं। वही पुराने गोल्डन दिन फिर से आ रहे हैं।' बता दें कि फिल्म में इमरान और हिमेश के रीयूनियन से फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

Advertisement

यह भी पढे़ं: फराह के कुक ने हुमा संग झूमते-झूमते एक्टर को किया KISS, ये देख भौचक्का रह गई कोरियोग्राफर; बोलीं- तुझे क्या हो गया...

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 9 July 2025 at 12:48 IST