अपडेटेड 8 January 2026 at 20:07 IST
VIRAL VIDEO: काम बना जुनून... हिमाचल के ड्राइवर ने अपनी छत पर बनवा दी 'बस', छुट्टी मिलने पर वहीं सुकून के पल; दूर-दूर से देखने आ रहे लोग
अगर दिल में सच्चा जज्बा हो, तो इंसान अपनी कर्मभूमि को ही अपना स्वर्ग बना सकता है। इस बात का उदाहरण इन दिनों वायरल हो रही एक ड्राइवर की अनोखी पहल है, जिसने अपने घर की छत पर ही बस का मॉडल तैयार करवा दिया।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read
Viral Video: कहते हैं कि जब काम सिर्फ रोजगार न रहकर जुनून बन जाए तो वो कुछ असाधारण रच देता है। ऐसा ही कुछ इन दिनों हिमाचल के चंबा में देखने को मिला। यहां एक सरकारी नौकरी करने वाले बस ड्राइवर का अपने काम के प्रति जबरदस्त जुनून दिखा। नौकरी के प्रति उसकी ऐसी दीवानगी रही कि उसने घर की छत पर बस का मॉडल तैयार करवा डाला। इस अनूठे अंदाज ने लोगों को खूब आकर्षित किया। आलम ये है कि लोग दूर-दराज से छत पर सजी बस का मॉडल देखने पहुंच रहे हैं।
चंबा जिले की भटियात विधानसभा के सिहुंता क्षेत्र में हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) के चालक ड्राइवर श्रीधर ने अपने पेशे के प्रति प्रेम को एक अनूठा रूप देते हुए अपने घर की छत पर सरकारी बस का हू-ब-हू मॉडल तैयार करवाया है। लकड़ी, लोहे और टीन से बनाई गई ये बस दूर से देखने पर बिल्कुल असली HRTC बस जैसी लग रही है।
छत पर बनवाया हूबहू बस का मॉडल
ककरोटी क्षेत्र के रहने वाले श्रीधर ने इस मॉडल को इस कदर सजाया है कि देखने वाला एक पल के लिए धोखा खा जाए। इस मॉडल में HRTC के पारंपरिक हरे-सफेद रंग, सटीक डिजाइन, सीटें, स्टीयरिंग और पहिए मौजूद हैं। खास बात ये है कि इस बस पर वही रूट लिखा गया है जिस रूट पर वो बस चलाकर यात्रियों को सुरक्षित उनके स्थान तक पहुंचाते हैं।
'‘बस’ आत्मसम्मान और जिम्मेदारी का प्रतीक'
श्रीधर बताते हैं कि ये ‘बस’ उनके लिए महज लकड़ी और लोहे की बनावट नहीं, बल्कि उनके आत्मसम्मान और जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्हें जब कभी छुट्टी मिलती है उनका अधिकतर समय इसी 'छत वाली बस' में बीतता है। वो यहीं बैठकर खाना खाते हैं और सुकून के पल महसूस करते हैं। ये उन्हें उस जिम्मेदारी का एहसास कराती है, जिसे वे पिछले कई सालों से निभा रहे हैं।
Advertisement
मैकेनिक की मदद से तैयार कराई बस
बता दें कि श्रीधर साल 2016 में HRTC में ड्राइवर के रूप में भर्ती हुए थे। तब से लेकर अबतक श्रीधर के लिए बस की स्टीयरिंग ही उनकी दुनिया बन चुकी है। अपने इस सपने को साकार करने के लिए उन्होंने एक स्थानीय मैकेनिक की मदद ली और अपनी कल्पना को घर की छत पर उतार दिया। आज उनका घर पूरे इलाके के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। दूर-दराज से लोग इस अनोखी बस को देखने पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पहली बार किसी को अपनी सरकारी नौकरी को इस कदर दिल से जीते देखा है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 8 January 2026 at 20:07 IST