अपडेटेड 30 January 2025 at 10:16 IST

दुल्हन की तरह सजीं, सिंदूरदान की रस्म और... यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ने स्टूडेंट संग की शादी, वायरल वीडियो पर मचा बवाल!

Viral Video: पश्चिम बंगाल के नदिया से एक प्रोफेसर और स्टूडेंट की कथित शादी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसक बाद बवाल मच गया है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
वायरल वीडियो | Image: x

Viral Video: पश्चिम बंगाल के नदिया से एक प्रोफेसर और स्टूडेंट की कथित शादी का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। यूनिवर्सिटी की भी जमकर आलोचना हो रही है। बताया जा रहा है कि हैरतअंगेज वीडियो के सामने आने के बाद महिला प्रोफेसर को छुट्टियों पर भेज दिया गया है।

दरअसल, नदिया जिले में साइकॉलोजी पढ़ाने वाली प्रोफेसर के क्लासरूम में एक स्टूडेंट संग कथित शादी का क्लिप खूब सर्कुलेट हो रहा है। इसमें महिला प्रोफेसर दुल्हन की तरह तैयार नजर आ रही हैं। वहीं स्टूडेंट हिंदू बंगाली शादी के सिंदूरदान की तरह ही रस्म अदा करता दिख रहा है। वो कई बार महिला प्रोफेसर की मांग में सिंदूर भरता है। महिला प्रोफेसर भी खुशी के साथ इस रस्म को निभाती दिखाई दो रही है। दोनों की इस शादी को वहां मौजूद अन्य लोग खुशी-खुशी अपने फोन में कैप्चर कर रहे हैं। अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।  

पूरे मामले पर आई प्रोफेसर की सफाई

यह पूरा मामला नदिया जिले के हरिंगहाटा में मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी का बताया जा रहा है। वीडियो के आग की तरह फैलने के बाद एप्लाइड साइकॉलोजी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर का कहना है कि ये महज एक नाटक था। अब इस वीडियो पर हंगामा मचने के बाद यूनिवर्सिटी ने जांच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही जांच पूरी होने तक प्रोफेसर को छुट्टियों पर भेज दिया गया है।

मैनेजमेंट ने जांच पैनल का किया गठन

जानकारी के मुताबिक, शादी के वायरल वीडियो के बाद यूनिवर्सिटी की हो रही आलोचना से नाराज मैनेजमेंट ने जांच पैनल का गठन किया और प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगा है। प्रोफेसर ने अधिकारियों को बताया कि यह एक साइको ड्रामा डेमोस्ट्रेशन था जिसे एक्ट के तहत पेश किया गया। इस वीडियो को गलत तरीके से वायरल किया गया है और उन्हें बदमान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने वीडियो को गलत तरीके से वायरल करने को लेकर शिकायत दर्ज कराने की बात भी कही है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच तीन सदस्यीय जांच समिति कर रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'जैसे जेल नहीं ससुराल गए हों...' केजरीवाल-सिसोदिया पर ओवैसी का तगड़ा हमला, बढ़ाया दिल्ली चुनाव का सियासी पारा

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 30 January 2025 at 10:12 IST