अपडेटेड 30 January 2025 at 08:56 IST

'जैसे जेल नहीं ससुराल गए हों...' केजरीवाल-सिसोदिया पर ओवैसी का तगड़ा हमला, बढ़ाया दिल्ली चुनाव का सियासी पारा

Owaisi Attacked on AAP: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह जेल जाते हैं और ऐसे बाहर आते हैं जैसे कोई ससुराल गया हो।

Follow : Google News Icon  
Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi | Image: Ani

Owaisi Attacked on AAP: AIMIM सांसद और पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह जेल जाते हैं और ऐसे बाहर आते हैं जैसे कोई ससुराल गया हो। 

दिल्ली के ओखला में बुधवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन पार्टी के प्रमुख ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत अन्य AAP नेताओं की रिहाई पर कहा, 'मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि दिल्ली का मुख्यमंत्री जेल जाता है, उस पर IPC के गंभीर चार्ज लगे, PMLA भी लगा है, सिसोदिया पर भी शराब का इल्जाम है, जैन पर भी आरोप है, ओखला से AAP के मौजूदा विधायक हैं, उन्हें भी जेल में डाल दिया गया है। वे जेल जाते हैं और ऐसे बाहर आते हैं जैसे कोई ससुराल जाकर मुंह दिखाई करके आ गया हो...।'

'इनके पास ऐसी कौन-सी जादू की छड़ी जो…'

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, '6 महीने केजरीवाल जेल में रहें, 6 महीने बाद उन्हें बेल मिल गई। सिसोदिया 12-15 महीने जेल में रहें उन्हें बेल मिल गई। आखिर इनके पास ऐसी कौन-सी जादू की छड़ी है जो हमारे AIMIM उम्मीदवार शिफा उर रहमान के पास नहीं है। आखिर क्या कारण है कि इनको न्याय मिल जाता है?'

शिफा उर रहमान को मिली पैरोल कस्टडी

AIMIM उम्मीदवार शिफा उर रहमान को चुनाव प्रचार के लिए कस्टडी पैरोल में मिली है। कड़कड़डूमा कोर्ट ने उनकी पैरोल मंजूर की। ऐसे में वो आज बाहर आ सकती हैं।

Advertisement

बता दें कि दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने बुधवार यानि 30 जनवरी को फरवरी 2020 के दंगों के आरोपी शिफा उर रहमान को आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने और प्रचार करने के लिए पांच दिन की कस्टडी पैरोल दे दी। हालांकि कस्टडी पैरोल के दौरान आरोपी अत्यावश्यक कारणों से जेल से बाहर तो आता है लेकिन वह हमेशा पुलिस की हिरासत में ही होता है।

5 फरवरी को दिल्ली चुनाव

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा जबकि आठ फरवरी को मतगणना की जाएगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: LIVE UPDATES/ दिल्ली में अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा तक की रैलियां, जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में सुनवाई; पढ़ें हर अपडेट

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 30 January 2025 at 08:56 IST