Advertisement

अपडेटेड 10 June 2025 at 19:28 IST

4 सेकंड का VIDEO और 5 दिनों में 2.3 करोड़ फॉलोअर्स... आखिर एक प्रोफेसर ने सोशल मीडिया पर कैसे मचा दी सनसनी?

वेई डोंगयी के 5 दिन में ही 2.3 करोड़ फॉलोअर्स हो गए, सादगी से इंटरनेट पर मचाई सनसनी। जाने कौन हैं।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
Advertisement
Wei Dongyi viral news
वेई डोंगयी | Image: @tongbingxue

Viral News: चीन के पेकिंग यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले मैथ्स के टीचर वेई डोंगयी (Wei Dongyi) इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नई सनसनी बनकर उभरे हैं। सिर्फ 5 दिनों में ही उन्होंने चीन के मशहूर शॉर्ट वीडियो ऐप डॉयिन (Douyin) पर 2.3 करोड़ फॉलोअर्स बना लिए हैं।

उनकी ये लोकप्रियता किसी ग्लैमर या नाटकीय कंटेंट की वजह से नहीं, बल्कि उनकी सादगी, गहन सीख देने और आम जीवनशैली के कारण है। वेई डोंगयी पहली बार 2021 में सुर्खियों में आए थे, जब एक स्ट्रीट इंटरव्यू में वे साधारण कपड़ों में दिखाई दिए थे। उनके हाथ में सिर्फ एक पानी की बोतल और तीन स्टीम बन्स (चीनी व्यंजन) थे। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी और तभी से उन्हें 'गणित योगी' जैसे उपनामों से पुकारा जाने लगा।

डॉयिन पर धमाकेदार शुरुआत

4 जून 2025 को वेई ने अपना पहला डॉयिन वीडियो अपलोड किया। जो सिर्फ 4 सेकंड का एक इंट्रोडक्शन है। वीडियो ने कमाल कर दिया और कुछ ही घंटों में उसे 1.3 करोड़ से भी ज्यादा लाइक्स मिल गए। लोगों को उनकी सादगी ने छू लिया, लेकिन कई यूजर्स ने उनके आगे के दांतों के न होने पर चिंता भी जताई। दरअसल, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, वेई के एक रिश्तेदार ने बताया कि उन्हें 'पीरियडोंटाइटिस' नामक एक दांतों की बीमारी है, जिसका इलाज जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि वेई शुद्ध शाकाहारी हैं और उनके खानपान में अंडे और दूध शामिल हैं। रिश्तेदार ने लोगों से अनुरोध किया कि वे उनकी सेहत को लेकर ज्यादा चिंतित न हों क्योंकि परिवार उनका पूरा ध्यान रख रहा है।

वेई डोंगयी क्यों हैं खास?

33 साल के वेई मैथ्स में इतने पारंगत हैं कि उन्हें 'गॉड ऑफ मैथमेटिक्स" कहा जाने लगा है। वे इंटरनेट से दूर रहते हैं और रेडियो सुनना पसंद करते हैं। छात्रों और आम लोगों में उनकी छवि एक ईमानदार, विनम्र और समर्पित शिक्षक की बनी है। वेई डोंगयी जैसे लोग सोशल मीडिया की चमक-दमक के बीच एक सच्चे प्रेरणास्रोत के रूप में उभरते हैं। उनकी यह लोकप्रियता इस बात का प्रमाण है कि ज्ञान, सादगी और शुद्धता आज भी लोगों के दिलों को छूने की ताकत रखते हैं।

यह भी पढ़ें : 35 दिन में क्रिकेट जगत में खलबली! 6 खिलाड़ियों के संन्यास से दुनिया हैरान

पब्लिश्ड 10 June 2025 at 19:28 IST