
अपडेटेड 10 June 2025 at 17:36 IST
35 दिन में क्रिकेट जगत में खलबली! इन 6 खिलाड़ियों के संन्यास से दुनिया हैरान
पिछले 35 दिनों में 6 धुरंधर क्रिकेटरों ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दुनिया को हैरान कर दिया। इसकी शुरुआत 7 मई को हुई जब रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

साल 2025 में कई ऐसे स्टार क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट, ODI या इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस का दिल तोड़ा है। पिछले 35 दिनों में 6 धुरंधर खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का ऐलान किया है।
Image: AP
इसकी शुरुआत 7 मई को हुई जब रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की। इसके 5 दिन बाद ही विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास का फैसला कर करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया।
Advertisement

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ ODI खेलते दिखेंगे। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद दोनों ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से भी संन्यास लिया था।

23 मई को श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया। वो 17 जून 2025 को गॉल में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लेंगे।
Advertisement

2 जून को ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने ODI से रिटायरमेंट का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया। मैक्सवेल चोट के कारण परेशानी में थे और इसी वजह से 36 की उम्र में वनडे को अलविदा कह दिया।

2 जून को ही साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया। क्लासेन ने परिवार और फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अपनी प्राथमिकता बनाने के लिए ये फैसला लिया।

10 जून को वेस्टइंडीज के विस्फोटक विकेट कीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने महज 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया। आईपीएल 2025 में पूरन LSG के लिए खेले थे।
Image: ANIPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 June 2025 at 17:36 IST