अपडेटेड 2 August 2024 at 09:39 IST
भोलेनाथ का भजन सुनते ही झूमने लगा कुत्ता, शिवभक्ति ने जीता करोड़ों लोगोंं का दिल; VIDEO VIRAL
Dog Viral Video: इन दिनों भोलेनाथ की भक्ति में डूबे एक कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है, जो यकीनन आपका दिन बना देगा।
- वायरल न्यूज़
- 1 min read
Dog Viral Video: 22 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा का कल यानी कि 1 अगस्त को आखिरी दिन था। अब शुक्रवार (2 अगस्त) को महाशिवरात्रि के दिन जलाभिषेक होना है। इस बीच मेरठ से एक कुत्ते का दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जो यकीनन आपका दिन बना देगा।
उत्तर प्रदेश के मेरठ से भोलेनाथ की भक्ति में रंगे एक कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। काले रंग का कुत्ता भक्ति में ऐसा रमा की वो भोले के गाने पर झूमने लगा। बताया जा रहा है कि उसने कावड़ मार्ग पर बज रहे भजन को सुनते ही नाचना शुरू कर दिया। उसके इस अंदाज को देखने के लिए धीरे-धीरे वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। अधिकतर लोग भक्ति में रमे कुत्ते की वीडियो बनाने लगे। बीच सड़क पर भीड़ के एकत्रित होने से जाम भी लग गया।
कुत्ते की भक्ति ने जीता दिल
वहीं कुत्ते के मालिक का कहना है कि वो अक्सर ही भजन वाले गाने को सुनते ही नाचना शुरू कर देता है। उसका ये अंदाज हर किसी का दिल जीत लेता है। खैर, अब वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग कुत्ते को भोले का भक्त का बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: खेल-खेल में चली गई जान... 3 साल की मासूम पर गिरा लोहे का गेट, दबकर मौत, रूह कंपाने वाला VIDEO
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 2 August 2024 at 09:02 IST