अपडेटेड August 2nd 2024, 07:59 IST
Pune News: महराष्ट्र के पुणे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक साढ़े तीन साल की बच्ची पर भारी भरकम गेट गिर गया। इसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ के बोपखेल इलाके की है। यहां कुछ बच्चे मिलकर खेल रहे थे, जिन में से दो बच्चे घर के अदंर चले गए। कुछ देर बाद एक लड़का लोहे के स्लाइडिंग गेट को खींचने लगा।तभी वहां से दो बच्चियां गुजरी। इसी दौरान लोहे का गेट मासूम पर गिर पड़ा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ये दर्दनाक घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक बच्ची का नाम गिरिजा गणेश शिंदे बताया जा रहा है। इस घटना के बाद बच्ची के परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस का कहना है कि गेट के खराब होने की सूचना पड़ोसी बिल्डिंग के मालिक को थी। फिर भी बच्चे वहां खेल रहे थे। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Delhi: नाले में गिरने से मां-बेटे की मौत पर भड़के संजय सिंह, बोले- 'ये हादसा नहीं हत्या...'
पब्लिश्ड August 2nd 2024, 07:52 IST