अपडेटेड 2 August 2024 at 07:36 IST
Delhi: नाले में गिरने से मां-बेटे की मौत पर भड़के संजय सिंह, बोले- 'ये हादसा नहीं हत्या...'
दिल्ली में बारिश के चलते हो रहे हादसे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इस बीच मां-बेटे की मौत पर संजय सिंह ने एलजी का घेराव किया।
- भारत
- 3 min read

Delhi Politics: राजधानी दिल्ली में बारिश के चलते हो रहे हादसे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इस बीच संजय सिंह ने बुधवार को कई मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने मयूर विहार में हुई मां और उसके ढाई साल के बेटे की मौत पर एलजी वीके सक्सेना का घेराव किया।
दरअसल, राजधानी में हो रहे हादसों को लेकर आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना आमने-सामने हैं। इन मुद्दों पर पीसी करते हुए संजय सिंह ने कहा कि बुधवार को भयंकर बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर पानी भरा। इस पर हमारे विधायकों और मंत्रियों ने पुरजोर कोशिश के साथ काम किया। लेकिन एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, जिस पर बीजेपी और उपराज्यपाल मौन हैं।
नाले में डूबकर मां-बेटे की मौत
संजय सिंह ने मयूर विहार की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि फेज 3 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर है, जो उपराज्यपाल के अधीन डीडीए के अंतर्गत आता है। वहीं पर नाले का पुनर्निर्माण किया जा रहा था। हो रहे पुनर्निर्माण के चलते नाले को ढका नहीं गया, जिसमें ढाई साल का बच्चा गिर गया। बच्चे को बचाने के लिए उसकी मां भी नाले में कूद गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। 'आप' ने इसे हत्या बताते हुए आगे कहा कि यह हादसा नहीं हत्या है। मां-बेटे की मौत के लिए डीडीए के लोग सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। इस पर एलजी और बीजेपी दोनों मौन हैं। इस घटना के लिए दिल्ली के LG वीके सक्सेना को बर्खास्त किया जाए।
हाल की घटनाओं पर क्या बोले AAP नेता?
AAP नेताओं की बैठक के बाद पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा- 'हमने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। हमने राजिंदर नगर में हुई हाल की घटनाओं पर चर्चा की, जिसमें तीन छात्रों की मौत हो गई और मयूर विहार में एक मां और बेटे की मौत हो गई। हमने दिल्ली में जलभराव के मुद्दे पर भी चर्चा की। 'आप' का हर नेता पार्टी के अगले लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम करेगा और अपने काम और भविष्य की योजनाओं को दिल्ली की जनता तक ले जाएगा। आतिशी ने कोचिंग सेंटरों को विनियमित करने के लिए नए कानून बनाने की पहल की है। हमने 10 छात्रों के नाम मांगे हैं जिन्हें पूरी प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा और नया कानून विधानसभा में पारित किया जाएगा। हम नाजायज फीस स्ट्रक्चर, सरप्लस हॉस्टल चार्ज, बेसमेंट में क्लास और लाइब्रेरी चलाने और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े मुद्दों पर नियंत्रण करेंगे। हम छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा और न्यायपूर्ण कोचिंग सेंटर सुनिश्चित करेंगे।'
Advertisement
#WATCH दिल्ली: AAP नेताओं की बैठक के बाद पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा, "हमने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की... हमने राजिंदर नगर में हुई हाल की घटनाओं पर चर्चा की, जिसमें तीन छात्रों की मौत हो गई और मयूर विहार में एक मां और बेटे की मौत हो गई। हमने… pic.twitter.com/YKddXTbjpY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
दिल्ली कोचिंग मामले पर कार्रवाई जारी
बता दें कि 27 जुलाई को राजेंद्र नगर में ओल्ड राजेंद्र नगर में RAU'S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्र डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई थी। बेसमेंट में पानी भरने से बाकी छात्र जैसे-तैसे खुद को बाहर निकालने में कामयाब रहे, लेकिन यूपी की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के नेविन डाल्विन इस हादसे का शिकार हो गए। अब इस घटना को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है। अब तक राव RAU'S IAS कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा 5 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 100 से अधिक कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई की गई है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 2 August 2024 at 07:36 IST