Advertisement

अपडेटेड 10 June 2025 at 20:16 IST

दो संतों के कुत्ता-कुतिया की शादी की चर्चा हर जुबान पर... बैंड-बाजा-बारात सब होगा और हिंदू मंत्रोचारण के साथ विवाह

हमीरपुर में कुत्ते-कुतिया की शादी चर्चा का विषय बन गई है, बैंड-बाजा और वैदिक रीति-रिवाजों के साथ से शादी होने जा रही है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
Advertisement
Dog wedding
कुत्ते-कुतिया की शादी | Image: AI

Viral dog marriage: उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के एक गांव में होने वाली शादी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जी हां,  ये एक अनोखी शादी, जो इंसानों की नहीं बल्कि कुत्ते और कुतिया की है। इस विचित्र लेकिन पूरी तरह धार्मिक रीति-रिवाजों से होने वाली शादी की तारीख 11 जून 2025 तय की गई है यानी कल बुधवार को ये शादी होने जा रही है।

यह आयोजन छानी बांध गांव में किया जा रहा है, जहां दूल्हा कुत्ता ‘सेवानंद’ बारात लेकर पहुंचेगा गोहांड ब्लॉक के मुसाही मौजा गांव में जहां उसकी शादी विचित्र कुमारी नामक कुतिया से होगी। शादी हिंदू वैदिक रीति-रिवाजों से होगी। बाकायदा मंडप सजा है, पंडित बुलाए गए हैं और विवाह की हर रस्म निभाई जाएगी।

कौन हैं शादी करवाने वाले? 

इस पूरे आयोजन की अगुवाई कर रहे हैं श्री श्री 1008 संतोषानंद महाराज, जो जूना अखाड़ा के बाल योगी हैं। उन्होंने बताया कि यह शादी उनके पालतू कुत्ते ‘सेवानंद’ और संत लक्ष्मण नंद की पालतू कुतिया ‘विचित्र कुमारी’ के बीच कराई जा रही है। बारात में सैकड़ों बाराती शामिल होंगे और अगले दिन 12 जून को सेवानंद अपनी दुल्हन को धूमधाम से विदा कराकर लाएगा।

क्या है इस आयोजन के पीछे की सोच? 

संतोषानंद महाराज ने कहा कि यह शादी जीवों के बीच प्रेम और समर्पण का प्रतीक है। साथ ही इसका उद्देश्य लोगों का ध्यान प्रकृति और पशु कल्याण की ओर आकर्षित करना है। उन्होंने बताया कि आयोजन में किसी तरह की अशोभनीयता नहीं होगी और यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन है।

इस खबर ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है। लोग इसे अनोखी परंपरा मान रहे हैं तो कुछ इसे हास्य का विषय भी बना रहे हैं। हालांकि आयोजकों का कहना है कि यह एक धार्मिक आयोजन है जिसमें कोई अपमानजनक उद्देश्य नहीं है। जहां एक ओर यह खबर लोगों को चौंका रही है, वहीं दूसरी ओर यह हमारी लोक परंपराओं और अनोखे आयोजनों की विविधता को भी दर्शाती है। हमीरपुर की यह विचित्र शादी निश्चित रूप से 2025 की सबसे अलग और यादगार खबरों में शामिल हो गई है।

यह भी पढ़ें : बच कर रहिए... दिल्ली में भीषण लू के थपेड़ों से अभी नहीं मिलेगी निजात

पब्लिश्ड 10 June 2025 at 20:16 IST