अपडेटेड 22 May 2025 at 17:05 IST
ट्रैफिक जाम के बीच लड़की ने किया कुछ ऐसा, VIDEO देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप; नेटिजन्स बोले- 'दीदी तो हैवी ड्राइवर निकली'
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर जाम लगा हुआ है, लोग जाम खुलने का इंतजार कर रहे होते हैं कि तभी वहां पर एक लड़की गलत साइड से स्कूटी लेकर आती है और जाम के बीच से स्कूटी निकालने की कोशिश करने लगती है। पहले तो वो भीड़ को देखकर थोड़ा रूकती है और फिर स्कूटी थोड़ा पीछे करती है। इसके बाद अचानक स्कूटी आगे बढ़ने लगती है और वो स्कूटी पर अपना कंट्रोल खो देती है। स्कूटी सामने खड़े एक चाचा से टकरा जाती है। जिसके बाद चाचा और स्कूटी सवार लड़की दोनों सड़क पर गिर जाते हैं।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों वीडियो की भरमार है। आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल या ट्रेंड बन जाता है। 5जी के जमाने में आज हर किसी के हाथ में मोबाइल फोन है और हर कोई अपनी क्रिएटिविटी दुनिया से सामने लाना चाहता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं तो जो दूसरों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं और वो वायरल भी हो जाता है।
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसे आप देखेंगे तो अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर जाम लगा हुआ है, लोग जाम खुलने का इंतजार कर रहे होते हैं कि तभी वहां पर एक लड़की गलत साइड से स्कूटी लेकर आती है और जाम के बीच से स्कूटी निकालने की कोशिश करने लगती है। पहले तो वो भीड़ को देखकर थोड़ा रूकती है और फिर स्कूटी थोड़ा पीछे करती है। इसके बाद अचानक स्कूटी आगे बढ़ने लगती है और वो स्कूटी पर अपना कंट्रोल खो देती है। स्कूटी सामने खड़े एक चाचा से टकरा जाती है। जिसके बाद चाचा और स्कूटी सवार लड़की दोनों सड़क पर गिर जाते हैं।
यूजर्स बोले- 'दीदी तो हैवी ड्राइवर निकली'
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो @PalsSkit नाम के एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 22 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, "कुछ भी हो मैं तो लड़की के सपोर्ट में हूं जब पता है कि दीदी स्कूटी चला रही है तो रोड खाली करो ना।" वायरल वीडियो पर यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ड्राइविंग लाइसेंस से पता चल जाएगा मैम ने ड्राइविंग टेस्ट कहां से दिया, दूसरे यूजर ने कहा, पापा की परी इसको एयरप्लेन समझ के उड़ने की सोच रही थी रनवे खाली नहीं था। एक अन्य यूजर ने लिखा है, दीदी तो हैवी ड्राइवर निकली।
Advertisement
नोट- वायरल वीडियो की रिपब्लिक भारत पुष्टि नहीं करता है। पूरी खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर लिखी गई है।
इसे भी पढ़ें: VIDEO: दूल्हा खिला रहा था रसगुल्ला तो नखरे दिखाने लगी दुल्हन, फिर लड़के ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- मौत के मुंह से…
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 17:05 IST