अपडेटेड 11 January 2026 at 11:25 IST
Dhurandhar Viral Dance: NBA में 'धुरंधर' के टाइटल ट्रैक ने मचाया धमाल, अमेरिकी स्टेडियम में डांस का वीडियो हुआ वायरल
Dhurandhar Title Track Viral Video : गोल्डन स्टेट वॉरियर्स और मिलवॉकी बक्स के मैच से पहले मशहूर डांस ग्रुप भांगड़ा एम्पायर ने स्टेडियम में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। इस भांगड़ा परफॉर्मेंस में फिल्म ‘धुरंधर’ का टाइटल ट्रैक बजाया गया।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुए एक एनबीए मुकाबले से पहले ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने भारतीय दर्शकों का दिल जीत लिया। गोल्डन स्टेट वॉरियर्स और मिलवॉकी बक्स के मैच से पहले मशहूर डांस ग्रुप भांगड़ा एम्पायर ने स्टेडियम में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। खास बात यह रही कि इस भांगड़ा परफॉर्मेंस में फिल्म ‘धुरंधर’ का टाइटल ट्रैक बजाया गया।
पंजाबी कपड़ों में सजे कलाकारों ने जब स्टेज संभाला, तो उनकी जबरदस्त एनर्जी ने पूरे स्टेडियम को झूमने पर मजबूर कर दिया। तालियों और शोर से भरे माहौल में यह परफॉर्मेंस मैच शुरू होने से पहले ही चर्चा का विषय बन गई।
डांस वीडियो हुआ वायरल
भांगड़ा एम्पायर ने इस शानदार डांस का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “वॉरियर्स के मैच में अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत धमाके के साथ।” वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे डांसर्स अपने दमदार स्टेप्स से दर्शकों को पूरी तरह एंगेज कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोग न सिर्फ इस परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि ‘धुरंधर’ के टाइटल ट्रैक की भी जमकर सराहना हो रही है। एक यूजर ने लिखा, “धुरंधर का म्यूजिक बेजोड़ है, गाना वाकई शानदार है।” वहीं कई लोगों ने एनबीए जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय संगीत और भांगड़ा की मौजूदगी को गर्व का पल बताया।
Advertisement
एक अन्य कमेंट में लिखा गया, “भांगड़ा एम्पायर को सलाम, भांगड़ा को इस स्तर तक ले जाना वाकई गर्व की बात है।” कई यूजर्स ने इसे भारतीय संस्कृति के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।
बता दें कि ‘धुरंधर’ का क्रेज सिर्फ इस वायरल वीडियो तक ही सीमित नहीं है। रणवीर सिंह की यह एक्शन-स्पाई थ्रिलर फिल्म रिलीज के एक महीने के भीतर ही भारत और विदेशों में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म का संगीत साश्वत सचदेव ने दिया है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और इसके गाने लगातार म्यूजिक चार्ट्स में टॉप कर रहे हैं।
Advertisement
एनबीए के मंच पर भांगड़ा और भारतीय फिल्मी संगीत का यह शानदार संगम एक बार फिर साबित करता है कि भारतीय संस्कृति आज वैश्विक स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बना रही है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 11 January 2026 at 11:25 IST