अपडेटेड 9 January 2026 at 09:36 IST
Dhurandhar: क्या यूएई और गल्फ देशों से हटेगा ‘धुरंधर’ पर लगा बैन? पीएम मोदी से लगाई गुहार, लिखा पत्र
Dhurandhar Ban In Gulf Countries: भारत में फिल्म को जबरदस्त सफलता मिल रही है और इसे लद्दाख में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या प्रधानमंत्री मोदी की पहल से यूएई और गल्फ देशों में ‘धुरंधर’ पर लगा बैन हटेगा या नहीं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

अभिनेता रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। यूएई, बहरीन, कुवैत, कतर, ओमान और सऊदी अरब जैसे कई गल्फ देशों में इस फिल्म पर बैन लगाए जाने की खबर है। इस फैसले के खिलाफ अब भारतीय फिल्म इंडस्ट्री खुलकर सामने आ गई है।
इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) ने इस बैन को हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मदद की अपील की है। एसोसिएशन का कहना है कि यह बैन भारतीय सिनेमा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है।
पीएम मोदी को लिखा गया पत्र
फिल्ममेकर और इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी गई चिट्ठी को इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस पत्र में खाड़ी देशों द्वारा लगाए गए एकतरफा बैन पर चिंता जताई गई है और सरकार से इस मामले में दखल देने की अपील की गई है।
प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन का क्या कहना है?
आईएमपीपीए की चिट्ठी में साफ तौर पर कहा गया है कि फिल्म ‘धुरंधर’ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से प्रमाणपत्र मिलने के बाद ही रिलीज किया गया था। इसके अलावा फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में गल्फ देशों में बैन लगाना अभिव्यक्ति की आज़ादी का उल्लंघन माना जा रहा है।
Advertisement
पत्र में यह भी लिखा गया है कि ये सभी देश भारत के मित्र राष्ट्र हैं और भारत उनके साथ कई क्षेत्रों में व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध रखता है। इसलिए भारत सरकार को इन देशों के संबंधित अधिकारियों से बात कर इस बैन को हटाने की कोशिश करनी चाहिए।
राष्ट्रीय महत्व का मुद्दा
चिट्ठी पर आईएमपीपीए अध्यक्ष अभय सिन्हा के हस्ताक्षर हैं। संगठन ने इसे राष्ट्रीय महत्व का मामला बताते हुए जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई है।
Advertisement
फिल्म ‘धुरंधर’ के बारे में जानें
‘धुरंधर’ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जो 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। रणवीर सिंह के साथ फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे दमदार कलाकार नजर आ रहे हैं।
भारत में फिल्म को जबरदस्त सफलता मिल रही है और इसे लद्दाख में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है।
अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या प्रधानमंत्री मोदी की पहल से यूएई और गल्फ देशों में ‘धुरंधर’ पर लगा बैन हटेगा या नहीं।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 9 January 2026 at 09:36 IST