अपडेटेड 29 May 2025 at 10:29 IST
VIRAL: 5 लाख CTC से सीधे 45 लाख का ऑफर... दिल्ली के लड़के को 1 साल में मिला इतना हाइक, सुन हर कोई चौंका, बताया कैसे हुआ ये कमाल?
दिल्ली के एक सॉफ्वेयर डेवलेपर ने हर किसी को तब चौंका दिया, जब उसने खुलासा किया कि वह 5.5 लाख की सैलरी पर काम कर रहा था और सालभर के अंदर एक कंपनी से उसे 45 लाख के पैकेज का ऑफर मिला। उसने यह भी बताया कि यह कमाल आखिर कैसे हुआ?
- वायरल न्यूज़
- 4 min read

Viral News: जॉब स्विच करना आजकल कॉरपोरेट कल्चर का आम हिस्सा बन चुका है। कोई करियर ग्रोथ के लिए नौकरी बदलता है, तो कोई खुद को नए एक्सपीरियंस के लिए। अब नौकरी बदलना सिर्फ एक जरूरत नहीं, बल्कि प्रोफेशनल ग्रोथ की स्मार्ट स्ट्रैटेजी बन गई है। युवाओं का फोकस अब स्किल्स के साथ-साथ सैलरी में बड़ा बूस्ट मिलने पर भी होता है। आमतौर पर देखने मिलता है जॉब स्विच करने पर 25 से 30 फीसदी का सैलरी में हाइक तो मिल ही जाता है, लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि एक साल में किसी की सैलरी 9 गुना बढ़ जाए? यकीनन यह सपने की तरह होगा।
दिल्ली के एक सॉफ्वेयर डेवलेपर ने हर किसी को तब चौंका दिया, जब उसने खुलासा किया कि वह 5.5 लाख की सैलरी पर काम कर रहा था और सालभर के अंदर एक कंपनी से उसे 45 लाख के पैकेज का ऑफर मिला। युवक की इस ग्रोथ की जहां कई लोग तारीफ करते नजर आ रहे हो, तो कुछ हैरान है कि आखिर यह हुआ कैसे? शख्स ने इसका भी खुलासा किया है।
1 साल पहले 5.5 लाख से की थी शुरुआत
हाल ही में देवेश नाम के एक सॉफ्वेयर डेवलेपर ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपने करियर जर्नी शेयर की। उसने दावा किया कि वो एक साल के अंदर ही एक कंपनी से उसे 45 लाख के पैकेज का ऑफर मिला है। युवक के मुताबिक उसने एक साल पहले अपने करियर की शुरुआत 5.5 लाख के पैकेज से की थी। उसने इसे सपने सच होने जैसा बताया।
देवेश ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, "मैंने कभी इसका जिक्र नहीं किया, लेकिन सच कहूं तो, मुझे अभी भी कभी-कभी लगता है कि मैं अभी भी एक सपने में हूं। मैंने पिछले साल IBM में अपना करियर की शुरुआत केवल 5.5 LPA CTC के साथ की थी। अब एक साल के अंदर 45 LPA CTC का ऑफर मेरे पास है। मेरे जैसे मिडिल क्लास के व्यक्ति के लिए यह अभी भी एक सपना है।"
Advertisement
युवक के इस पोस्ट ने हर किसी को चौंका दिया। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर पोस्ट खूब तेजी से वायरल होने लगा, जिस पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस आए। इसके बाद शख्स ने अपना एक्सपीरियंस शेयर कर यह भी बताया कि लोगों को अपने करियर की शुरुआत में किस चीज पर ज्यादा फोकस करना चाहिए।
शख्स ने करियर में जंप के लिए दिया ये मैसेज
देवेश ने दूसरी पोस्ट में लिखा, "मैं सलाह देने के लिए एक अनुभवी व्यक्ति नहीं हूं, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि अपने करियर की शुरुआत में, पैसे से ज्यादा नौकरी को प्राथमिकता दें। अगर आपको अच्छा पैकेज नहीं मिल रहा है, तो कम से कम शुरुआत करें और इतनी मेहनत करें कि आप एक बड़ी छलांग लगा सकें। इंडस्ट्री में प्रवेश करना बहुत जरूरी है।"
Advertisement
बताया कैसे हुआ ये चमत्कार?
हालांकि इसके बाद भी कई लोग युवक की पोस्ट पर सवाल करते नजर आए कि आखिर उसने इस इतना बड़ा जंप कैसे हासिल किया? देवेश ने इसका भी जवाब दिया। उसने बताया, "जिन लोगों को अभी भी शक है कि 5-6 LPA जैसे CTC से सीधे 45 LPA तक कैसे संभव है, तो कई बड़ी कंपनियों का बेस पे और CTC पहले से फिक्स होता है। इसलिए यह सभी के लिए समान है। वो आपके पिछले वेतन पर आपकी सैलरी तय नहीं करते।"
देवेश के पोस्ट लगातार सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बना हुआ है और लगातार लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "एक साल के अंदर 45 LPA ऑफर? यह अविश्वसनीय है।" दूसरे यूजर ने कहा, "तुम और भी आगे जाओगे।" अन्य यूजर ने कहा, “ये प्रेरणादायक है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 May 2025 at 10:29 IST