अपडेटेड 28 May 2025 at 19:02 IST
सरकार की नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो सिर्फ 30 जून तक है मौका, जानिए क्या होगा लाभ
यूनिफाइड पेंशन स्कीम सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए हैं। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई UPS योजना उन लोगों को वित्तीय लाभ प्रदान करने के लिए बनाई गई है, जिन्होंने केंद्र सरकार में कम से कम 10 वर्षों तक सेवा की है।
- भारत
- 3 min read

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। अगर आपने अपनी रिटायरमेंट के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को लिया है और आप सरकार की नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम(UPS) का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा और आखिरी मौका है। सरकार ने 31 मार्च 2025 को या उससे पहले रिटायर होने वाले कर्मचारियों को यूपीएस के तहत आने का मौका दिया है। मगर इस स्कीम की विंडो 30 जून 2025 को बंद हो जाएगी
नेशनल पेंशन सिस्टम(NPS) ट्रस्ट ने रिटायरमेंट लोगों के लिए UPS को लेकर नया ऐलान किया है। यह योजना पूर्व सरकारी कर्मचारियों या उनके कानूनी रूप से विवाहित जीवनसाथी पर लागू होती है, जो 31 मार्च 2025 को या उससे पहले रिटायर्ड हुए हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन विंडो 1 अप्रैल 2025 को बंद हो जाएगी। ऐसे में इसका फायदा उठाने के लिए आप 30 जून तक अप्लाई कर लें, क्योंकि 30 जून के बाद किया गया कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा इसका लाभ
बता दें कि यह योजाना सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए हैं। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई UPS योजना उन लोगों को वित्तीय लाभ प्रदान करने के लिए बनाई गई है, जिन्होंने केंद्र सरकार में कम से कम 10 वर्षों तक सेवा की है। सशस्त्र बलों को छोड़कर, करीब सभी केंद्रीय कर्मचारी राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के अंतर्गत आते हैं, जिसे 2004 में पुरानी पेंशन योजना (OPS) की जगह शुरू किया गया था।
यूनिफाइड पेंशन स्कीम का कैसे मिलेगा लाभ
इस योजना में 6 महीने की एवरेज सैलरी और महंगाई भत्ते के आधार पर कैलकुलेशन करके एकमुश्त पेंशन का लाभ दिया जाएगा। इस एकमुश्त राशि के आलावा, मासिक टॉप-अप की भी पेशकश की जाती है। इस टॉप-अप का कैलकुलेशल स्वीकार्य UPS भुगतान और महंगाई राहत को घटाकर, मौजूदा NPS के तहत सालाना राशि को घटाकर की जाती है। एनपीएस ट्रस्ट ने पब्लिक नोटिस जारी करके बताया है कि कैसे एनपीएस वालों को यूपीएस का फायदा मिलेगा।
Advertisement
UPS की कब हुई शुरुआत
बता दें कि 1 अप्रैल 2025 से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की शुरुआत सरकार ने की थी। सरकारी कर्मचारियों की मांग को देखते हुए सरकार ने एकीकृत पेंशन योजना लाने का फैसले पर मुहर लगाई थी। इसके तहत 1 अप्रैल 2025 तक सेवा में मौजूदा केंद्र सरकार के एनपीएस में आने वाले कर्मचारी और केंद्र सरकार की सेवाओं में अप्रैल, 2025 को या उसके बाद भर्ती होने वाले कर्मचारियों समेत केंद्र सरकार के कर्मचारियों के नामांकन को सक्षम करते हैं। इस पेंशन स्कीम में गारंटीड पेंशन का लाभ दिया जाता है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 28 May 2025 at 15:06 IST