अपडेटेड 28 May 2025 at 12:34 IST
अमेरिका में प्लेन के अंदर घुसा कबूतर, यात्री ने पकड़ने के लिए लगा दी जोरदार झलांग, फिर जो हुआ आप भी देखें-Video
अमेरिका के मिनियापोलिस से मैडिसन, विस्कॉन्सिन जा रही डेल्टा एयर लाइन्स की विमान संख्या 2348 में कुछ ऐसा हुआ कि जिसकी यात्रियों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

अमेरिका में डेल्टा एयर लाइन्स की विमान में अजीब-गरीब नजारा देखने को मिला। प्लेन उड़ान भरने को तैयार थी, यात्री सीट बेल्ट पहन रहे थे कि अचानक प्लेन के अंदर कुछ ऐसा हुआ कि पूरा माहौल ही बदल गया। लोग जोर-जोर से चिखने-चिल्लाने लगे। पूरा वाक्या अमेरिका के मिनियापोलिस-सेंट पॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अमेरिका के मिनियापोलिस से मैडिसन, विस्कॉन्सिन जा रही डेल्टा एयर लाइन्स की विमान संख्या 2348 में कुछ ऐसा हुआ कि जिसकी यात्रियों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। प्लेन जैसे ही टेक ऑफ करने वाला होता कि अचानक दो जंगली कबूतर प्लेन के अंदर आ जाते हैं। कबूतर फ्लाइट के अंदर इधर-उधर उड़ना लगता है। कबूतर को प्लेन के अंदर देख यात्री चिल्लाने लगते हैं। इस दौरान 119 पैसेंजर्स और 5 क्रू मेंबर प्लेन में सवार थे।
जब विमान के अंदर घुसा जंगली कबूतर
विमान में सवार टॉम काऊ नाम के एक यात्री ने इस पूरे वाक्या को कैमरे में कैद किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कबूतर प्लेन के अंदर उड रहा है, इस बीच एक यात्री उसे अपने जैकेट से पकड़ने की कोशिश करता है। कबूतर हवा में उड़ता हुए सीधा जैकेट से टकराता है और फिर नीचे गिर जाता है। इस दौरान प्लेन के अंदर कुछ यात्रियों को चीखते चिल्लाते नजर आ रहे है।
प्लेन के अंदर ऐसा था नजारा
कुछ देर तक प्लेन के अंदर अफरा-तफरी का माहौल रहा। फिर पक्षी को हटाने के लिए बैगेज हैंडलर को विमान में बुलाया गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उड़ान शुरू होने से पहले विमान के अंदर एक कबूतर को बैगेज हैंडलर्स ने पहले ही पकड़ लिया था, लेकिन जब विमान रनवे की ओर बढ़ने लगा, तो एक और कबूतर अचानक सामने आ गया। इसके बाद प्लेन को दोबारा गेट पर लाया गया, बैगेज हैंडलर को बुलाया गया और दोनों कबूतरों को सावधानी से फ्लाइट से बाहर किया गया।
Advertisement
डेल्टा एयरलाइंस में इतने यात्री थे सवार
डेल्टा एयरलाइंस ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम अपने स्टाफ और यात्रियों के शांतिपूर्ण सहयोग की सराहना करते हैं और देरी के लिए माफी मांगते हैं। बता दें कि इस कबूतर की वजह से फ्लाइट 56 मिनट लेट से उड़ान भरी। डेल्टा एयरलाइंस की एयरबस A220 फ्लाइट, जिसमें 119 यात्री और पांच क्रू मेंबर सवार थे ऐसा अनुभव बन गया जो शायद जिंदगी भर याद रहेगा।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 28 May 2025 at 12:34 IST