Advertisement

अपडेटेड 19 September 2024 at 12:01 IST

VIDEO: बाइक की टंकी पर बैठी लड़की ने खुलेआम किया लड़के को KISS, पुलिस ने यूं उतारा रोमांस का भूत

वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह युवक ने एक लड़की को बाइक की टंकी पर बैठाया हुआ है। वह बाइक चला रहे लड़के को बार-बार गले लगाते नजर आ रही है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Viral Video of Romance on Bike
बाइक पर कपल का रोमांस | Image: X

Delhi Viral Video: प्यार का खुमार कुछ लोगों पर इस कदर चढ़ जाते हैं कि फिर वह न तो उन्हें कानून का डर रहता, न अपनी परवाह होती और न किसी और की। ऐसे वीडियोज अक्सर ही वायरल होते रहते हैं, जब सरेआम प्यार दिखाने के चक्कर में कुछ कपल सभी हदों को पार कर जाते हैं। खुलेआम रोमांस कर वह बेशर्मी की हदें तो पार करते ही हैं। साथ ही कई बार अपनी और दूसरों की जान भी जोखिम में डाल देते हैं।

खुलेआम बाइक पर रोमांस और स्टंट करते कई वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब राजधानी दिल्ली से सामने आया है। जहां एक कपल को सरेआम बाइक पर रोमांस करता नजर आया। मामला दिल्ली पुलिस के संज्ञान में आया, जिसके बाद इस पर एक्शन भी हुआ।

कपले के खुल्लम-खुल्ला रोमांस का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो दिल्ली के विकासपुरी का बताया जा रहा है। वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह युवक ने एक लड़की को बाइक की टंकी पर बैठाया हुआ है। वह बाइक चला रहे लड़के को बार-बार गले लगाती और किस करती नजर आ रही है। बाइक के पीछे से गुजर एक कार में से किसी ने इनका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखने मिल रहा है कि दोनों ने ही इस दौरान हेलमेट नहीं पहन रखा। साथ ही वह बाइक पर इस तरह की हरकत कर अपनी और दूसरी की जान जोखिम में डाल रहे हैं।

दिल्ली पुलिस की पड़ी वीडियो पर नजर तो…

वीडियो के वायरल होने पर मामले ने तूल पकड़ा तो इस वीडियो पर दिल्ली पुलिस की नजर भी पड़ी। इसके बाद विशेष आयुक्त अजय चौधरी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, अतिरिक्त आयुक्त दिनेश गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले ट्रैफिक पुलिस ने बाइक का नंबर पता लगाने की कोशिश की। पीछे से गाड़ी की लाइट पड़ रही थीं, जिस वजह से बाइक का नंबर साफ नहीं दिख रहा था। पुलिस ने वीडियो बनाने वाले शख्स की तलाश शुरू की।

पुलिस ने उससे संपर्क किया। शख्स ने बताया कि घटना 15 सितंबर की रात की है। बाइक का नंबर उसके पास नहीं था। जानकारी का आधार पर आगे पुलिस ने विकासपुरी से लेकर पीरागढ़ी के बीच CCTV फुटेज खंगाले। पुलिस ने आखिरकार गर्लफ्रेंड संग रोमांस करने वाले शख्स को ढूंढ निकाला और उसका चालान भी काटा। जान लें कि ऐसे मामलों में 11 हजार रुपये का जुर्माना और एक से छह महीने की जेल की सजा हो सकती है।

लोगों का भी फूटा गुस्सा

सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसे देख भड़क गए और दोनों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की जाने लगी। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, "ऐसे लोगों के खिलाफ चालान के साथ-साथ सख्त कार्रवाई भी होनी चाहिए, वरना यह लोग हमेशा सोचेंगे कि हम चालान भरकर बच जाएंगे।" दूसरे यूजर ने कहा, “ये लोग रोड़ पर सरेआम अश्लीलता फैला रहे हैं इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

यह भी पढ़ें: पति को पराए मर्द के साथ पत्नी की अठखेलियों से थी नफरत, जासूसी के चक्कर में कर दी गलती; पहुंच गया जेल

पब्लिश्ड 19 September 2024 at 12:01 IST