अपडेटेड 4 June 2025 at 12:59 IST

RCB की जीत पर दिल्ली पुलिस का मजेदार पोस्ट VIRAL, 'देख लो! 18 साल का इंतजार किया और तुम मम्मी-पापा से...'

RCB Win IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के IPL 2025 का खिताब जीतने पर दिल्ली पुलिस ने ऐसा पोस्ट किया, जो मिनटों में वायरल हो गया। पोस्ट में एक पोस्टर शेयर कर ‘18 साल’ का सबसे अलग इस्तेमाल किया।

Follow : Google News Icon  
Delhi Police Viral Post on RCB win IPL 2025
Delhi Police Viral Post on RCB win IPL 2025 | Image: X- @RCBTweets

RCB Win IPL 2025: 18 सालों के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अपना पहला खिताब जीतने में कामयाब रही। RCB की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़ आई हुई है। जहां आरसीबी फैंस तो अपनी टीम के ट्रॉफी जीतने पर जमकर जश्न मना रहे हैं। तो वहीं इस बीच कुछ मजेदार पोस्ट भी वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक पोस्ट है दिल्ली पुलिस का, जिसमें वे आरसीबी को जीत की बधाई तो देती नजर आई। साथ ही इसके जरिए बड़े ही स्मार्ट तरीके से युवाओं को बड़ा मैसेज देने का भी काम किया।

दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और ऐसे मजेदार पोस्ट करती है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। ऐसा ही एक पोस्ट दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट से RCB के चैंपियन बनने के बाद किया, जो चर्चाओं में बना हुआ है।

दिल्ली पुलिस का मजेदार पोस्ट वायरल

IPL 2025 के बीते दिन खेले गए मुकाबले में रजय पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स को हराकर IPL के खिताब पर कब्जा जमाया। RCB के ट्रॉफी जीतने पर हर कोई अपने अपने तरीके से रिएक्ट करते नजर आया। वहीं, दिल्ली पुलिस ने RCB की इस जीत के जरिए ड्राइविंग अवेयरनेस को बढ़ावा देने वाला की कोशिश की।

'विराट जीत के लिए धैर्य जरूरी'

दिल्ली पुलिस ने RCB की जीत पर पोस्ट करते हुए लिखा, "देख लो 18 साल का इंतजार किया और तुम अभी से कार, बाइक चलाने के लिए जिद्द करते हो मम्मी पापा से।" पोस्ट के कैप्शन में पुलिस ने लिखा, "विराट जीत के लिए धैर्य जरूरी है।" दिल्ली पुलिस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

Advertisement

आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में पंजाब किंग्स 184 रन ही बना सकी और 18 सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आरसीबी ने आईपीएल ट्रॉफी जीत लिया।

यह भी पढ़ें: 'ये सिर्फ एक जीत नहीं, ऐसी लव स्टोरी है...', RCB की जीत पर सुनील शेट्टी का दिल छू लेने वाला रिएक्शन, विराट कोहली पर लुटाया प्यार

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 4 June 2025 at 12:59 IST