Published 14:43 IST, September 19th 2024
Delhi Metro: न बॉयफ्रेंड के साथ न सिनेमा हॉल में, मां की कॉल पर लड़की बोलने लगी झूठ, लोग हुए लोटपोट
लड़की अपनी मां से फोन पर कहती है, "हां, मैं तो घर पर ही हूं।" उसका ये झूठ सुनकर मेट्रो में मौजूद लोग मुड़कर उसे देखने लगते हैं और उनकी हंसी छूट जाती है। फिर...
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो आजकल वायरल होने का एक अड्डा बन गया है। कोई यहां अजीबो-गरीब हरकत कर फेमस होने की कोशिश करता है। तो कुछ लोग मेट्रो में अपना टैलेंट भी दिखाते नजर आते हैं।
दिल्ली मेट्रो का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की कुछ ऐसा करती है। इसे देख मेट्रो में मौजूद अन्य यात्री हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं।
लड़की ने मां से बोला झूठ
वायरल वीडियो में एक लड़की मेट्रो के अंदर अपनी मम्मी से फोन पर बात करती है। इस दौरान वह झूठ बोलते हुए कहती है कि मैं घर पर हूं। लड़की अपनी मां से फोन पर कहती है, "हां, मैं तो घर पर ही हूं।" उसका ये झूठ सुनकर मेट्रो में मौजूद लोग मुड़कर उसे देखने लगते हैं और उनकी हंसी छूट जाती है।
फिर किया कुछ ऐसा, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग
आगे लड़की चेहती है, "तो आपको भरोसा नहीं है मेरे पर? मैं घर पर कार्टून देख रही हूं। मैं आपको कॉर्टून की आवाज सुनाऊं।" इसके बाद लड़की फेमस कॉर्टून कैरेक्टर शिन चैन की आवाज निकालती है। इसे देख कई लोग हैरान हो जाते हैं, तो कुछ हंसते-हंसते लोटपोट भी हो जाते हैं। इसके बाद लड़की आगे कहती है, "सुन लिया मैं घर पर ही हूं। यकीन ही नहीं है आपको मुझपर।" इसके बाद वह मेट्रो से बाहर निकल जाती है और अंदर लोग तब भी हंस रहे होते हैं।
वीडियो देख साफ पता चल रहा है कि ये स्क्रिप्टेड है। इंस्टाग्राम पर इसे @mini_shinchan2.0 अकाउंट से शेयर किया गया। कैप्शन में लिखा, "मम्मी मैं घर हूं। देखें मेट्रो यात्रियों का रिएक्शन देखें।"
लोगों के आए फनी रिएक्शंस
सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का ये मजेदार वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह तरह के रिएक्शंस देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "यह सच में अच्छा है। उसने हर जगह मुस्कान फैला दी।" दूसरे यूजर ने कहा, "बस इतना कॉन्फिडेंस चाहिए लाइफ में।" तो एक यूजर ने कहा, "वाह अद्भुत आवाज।"
जान लें कि जिस लड़की ने इस वीडियो को शेयर किया, वह वर्षा गुप्ता नाम की एक कंटेंट क्रिएटर है। इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, वह एक कॉमेडियन भी हैं। वर्षा अक्सर ही इस तरह के वीडियोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: बाइक की टंकी पर बैठी लड़की ने खुलेआम किया लड़के को KISS, पुलिस ने यूं उतारा रोमांस का भूत
Updated 14:43 IST, September 19th 2024