अपडेटेड 1 June 2025 at 13:00 IST
Viral Video: एक पिता के लिए अपने बच्चों की खुशियों और सपने से बढ़कर दुनिया में शायद ही कुछ होता हो। उसके लिए भले ही उन्हें अपनी तमाम ख्वाहिशों को क्यों न पीछे छोड़ना पड़े, लेकिन पिता अपने बच्चे के सपनों को पूरा करने के लिए जी-जान लगा देते हैं। वो भले ही शब्दों में बयां न करें, लेकिन उनके हर छोटे-बड़े कदम में अपने बच्चों के लिए प्यार साफ झलकता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें एक पिता अपने बेटी को ऐसा सरप्राइज देते हैं, जिसे देख उसकी आंखें भर आती हैं। वो अपने पिता से लिपट आती है। वीडियो देख हर किसी की आंखे नम हो रही हैं।
वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि पिता अपनी बेटी को सरप्राइज देते हुए उसके लिए नई साइकिल खरीदकर लाते हैं। अब ये कुछ लोगों को ये मामूली सी साइकिल ही लग रही हो, लेकिन इसमें पिता के प्यार के साथ मिडिल क्लास के इमोशंस दिख रहे हैं। वीडियो देख लोग अपने बचपन को याद कर रहे हैं और कह रहे हैं मिडिल क्लास लोगों के लिए ऐसी ही छोटी-छोटी खुशियां बहुत मायने रखती हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने पिता के साथ घर के बाहर आती है। यहां उसे मिला सबसे बड़ा सरप्राइज। नई चमचमाती पिंक साइकिल देख उसे एक पल को तो वो शॉक रह जाती है। वो पिता की तरफ देखती है और इमोशनल हो जाती है। अगले पल को बच्ची के पिता के पास जाकर उनसे लिपट देखा जा सकता है। इस दौरान उसकी आंखें भी भर आती है। बेटी के चेहरे पर मुस्कान देख पिता की खुशियां भी सांतवें आसमान पर पहुंच जाती हैं। इसके बाद बच्ची खुशी से अपने अपनी नई साइकिल दौड़ाने निकल पड़ती है।
वायरल वीडियो देख हर कोई इमोशनल हो रहा है। लोग इसे देख अपने बचपन के उस पल को याद कर रहे हैं, जब उनके पिता भी ऐसी ही उनकी छोटी-छोटी ख्वाहिशें पूरी करते थे।
इंस्टाग्राम पर वीडियो को naughtyworld अकाउंट से शेयर किया गया। इसके साथ ही लिखा, "मजबूत कंधे, कोमल दिल... यही है पिता का प्यार।" सोशल मीडिया पर ये तेजी से वायरल हो रहा है। इसे 4 मिलियन के करीब व्यूज और लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। ढेरों लोगों ने वीडियो पर प्यार लुटाया।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "मिडिल क्लास के पिता यह नहीं कहते कि मैं तुमसे प्यार करता हूं, वे इसे हर दिन दिखाते हैं।" दूसरे यूजर ने कहा, "ये साइकिल 90s के मिडिल क्लास बच्चों की सपना थी।" एक और यूजर ने लिखा, "इस वीडियो को देख पूरा मर्द समाज खुश हो गया।" अन्य यूजर ने कहा, "यही मिडिल क्लास की जिंदगी है... छोटी-छोटी चीजों में बड़ी खुशियां ढूंढना।"
पब्लिश्ड 1 June 2025 at 12:58 IST