Advertisement

अपडेटेड 8 June 2025 at 16:20 IST

अरे दादी... काला चश्मा और स्पोर्ट्स बाइक, फुल एटिट्यूड में अपनी बेस्टी को लेकर स्वैग से निकली दादी, लोग बोले- मौज कर दी

Viral Video: इस वीडियो में दो बुजुर्ग महिलाएं नजर आ रही हैं जो स्पोर्ट्स बाइक पर बैठी हैं। दोनों ही दादियों ने साड़ी पहनी हुई थी और इसके साथ काला चश्मा लगाया हुआ है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Advertisement
Dadi on bike
Dadi on bike | Image: instagram

Viral Video: सोशल मीडिया पर दो सहेलियों का एक वीडियो सामने आया है जिससे आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। इस वीडियो में दो बुजुर्ग महिलाएं दिख रही हैं जो बाइक पर बैठकर अपना स्वैग दिखा रही हैं। वीडियो अपलोड करने वाले की माने तो ये दोनों महिलाएं बेस्ट फ्रेंड हैं जो स्पोर्ट्स बाइक पर बैठे हुए स्टाइल मारती हुईं नजर आ रही हैं।

इस वीडियो को shark_sahil_36 नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो बुजुर्ग महिलाएं नजर आ रही हैं जो स्पोर्ट्स बाइक पर बैठी हैं। आगे बैठी दादी बाइक में रेस दे रही हैं जबकि पीछे बैठी दादी ने उनके कंधे पर हाथ रखा हुआ है और मुस्कुराते हुए कैमरे की तरफ देखते हुए पोज दे रही थी।

बाइक पर दो सहेलियों ने दिखाया स्वैग

फिर वीडियो में पीछे बैठी दादी आगे आ जाती हैं और कैमरे की तरफ देखकर हाथ हिलाने लगती हैं। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा- दादी की बेस्टी। सबसे कमाल की बात ये है कि वीडियो में दोनों ही दादियों ने साड़ी पहनी हुई थी और इसके साथ काला चश्मा लगाया हुआ है।

दादी का टशन देखकर क्या बोले लोग?

अब इस वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘मौज कर दी दादी ने’। दूसरे यूजर ने कमेंट किया- ‘बाइक रॉक, दादी शॉक’। तीसरा यूजर लिखता है- ‘पुराना गाना, कूल दादी’। एक ने मजाक करते हुए कमेंट किया है- ‘अगर बाइक का गियर लगा तो दादी हवा में उड़ेंगी’। एक यूजर ने लिखा- ‘ओ दादी’।

ये भी पढे़ंः ये मेरी मां हैं, दुनिया घूम रही हैं...दिल छू लेगी समुद्र में बह रहे बोतल में बंद बेटी की ये चिट्ठी, फोटो हो रही वायरल

पब्लिश्ड 8 June 2025 at 16:20 IST