अपडेटेड 6 August 2024 at 12:23 IST

आप आमंत्रित नहीं हो… शादी से पहले कपल ने मेहमानों को क्यों भेजा ऐसा कार्ड? साथ में दिया ये टास्क

Trending: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी शादी की चर्चा हो रही है जिसमें दूल्हा और दुल्हन ने मेहमानों को “you are not invited” कार्ड भेजने का फैसला किया है।

Follow : Google News Icon  
Couple Sends 'You Are Not Invited' Cards and Asks Guests for Wedding Help
कपल ने शादी पर मेहमानों को भेजा अनोखा कार्ड | Image: Shutterstock

Trending: दुनियाभर में शादियों को लेकर शाही दावत रखी जाती है और महीनों पहले से ही मेहमानों को इनविटेशन कार्ड भेज दिए जाते हैं। हालांकि, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी शादी की चर्चा हो रही है जिसमें दूल्हा और दुल्हन ने मेहमानों को “you are not invited” कार्ड भेजने का फैसला किया है। इस कार्ड का मतलब है- आपको आमंत्रित नहीं किया गया है।

इस कपल की शादी सितंबर में हो रही है। रेडिट पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसे joyousfoodie नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। उसने बताया कि वो भी शादी में मेहमानों की लिस्ट में है लेकिन उसे न्योता नहीं भेजा गया है। 

कपल ने शादी पर मेहमानों को भेजा अनोखा कार्ड

इस रेडिट यूजर द्वारा शेयर किए गए पोस्ट की माने तो ये कपल अपने घर से दूर एक छोटी और सेमि-डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहा है। उनका बजट काफी कम है इसलिए उन्होंने मेहमानों की लिस्ट में भी काफी कटौती की है और बहुत कम मेहमानों को न्योता भेजा है। यही कारण है कि उन मेहमानों के लिए दूल्हा और दुल्हन स्पेशल “not invited” कार्ड लेकर आए हैं ताकि उन्हें बता सके कि बजट की वजह से भले ही वो शादी में इनवाइटेड नहीं है लेकिन वो हमेशा कपल के दिलों में रहेंगे। 

इतना ही नहीं, इस कपल ने अपने मेहमानों से ही शादी के काम कराने के लिए रिक्वेस्ट कर दी है। यानि जो लोग शादी में आ रहे हैं, उनसे इवेंट में मदद करने के लिए कहा गया है जैसे रिसेप्शन की टेबल सजाना, केक और फूल जैसी चीजों का इंतजाम करना आदि। अब कपल की ओर से भेजे गए कार्ड और इस तरह की रिक्वेस्ट ने लोगों को उलझन में डाल दिया है और वो तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

Advertisement

कपल के फैसले पर लोगों ने दिए मिले-जुले रिएक्शन

अब कपल के इस फैसले पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की बातें बनाना शुरू कर दिया है। लोग ये समझ ही नहीं पा रहे कि आखिर कपल को ऐसे कार्ड भेजने की जरूरत ही क्या थी। अगर वो किसी को शादी में इनवाइट नहीं कर रहे हैं तो सिंपल ना करें, लेकिन ऐसे कार्ड भेजकर बेइज्जती तो ना करें। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने इस चीज पर भी सवाल उठाए हैं कि कैसे मेहमानों से काम कराने को कहा जा रहा है। छोटी-मोटी मदद तो सब कर देते हैं लेकिन बड़े-बड़े टास्क करवाना काफी गलत है। 

दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि इससे रिश्तेदारों के बीच बॉन्डिंग बढ़ेगी और लोग हंसी खुशी काम करेंगे।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः गजब! ड्राइवर ने ऑटो में लगाई थी भांजी की तस्वीर, पैसेंजर बोला- ये मेरी बेटी है जो मर... मचा हड़कंप

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 August 2024 at 12:23 IST