अपडेटेड 6 August 2024 at 11:17 IST

गजब! ड्राइवर ने ऑटो में लगाई थी भांजी की तस्वीर, पैसेंजर बोला- ये मेरी बेटी है जो मर... मचा हड़कंप

झारखंड के जमशेदपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिसने भी इस बारे में सुना उसके पैरों तले जमीन खींच गई।

Follow : Google News Icon  
jharkhand news
jharkhand news | Image: X

Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिसने भी इस बारे में सुना उसके पैरों तले जमीन खींच गई। यहां एक युवक को ऑटो पर लगभग 3 साल बाद अपनी मृत नवजात बेटी की तस्वीर दिखी। जब ऑटो ड्राइवर से इस बारे में पूछा गया तो उसने बेतुका सा जवाब दिया, जिससे युवक का शक गहरा गया है।

दरअसल, 30 जुलाई को अविनाश प्रसाद नाम का एक सवारी घर जाने के लिए ऑटो में बैठा। इस दौरान उसे ऑटो पर एक बच्ची की तस्वीर दिखी। उसने ड्राइवर से पूछा कि ये बच्ची किसकी है। इस पर ड्राइवर ने बताया कि ये बच्ची उसकी भांजी है। चौंके हुए अविनाश ने तुंरत कहा कि झूठ बोल रहे हो, ये मेरी बेटी है। इसके बाद दोनों में गहमागहमी और खूब बहसबाजी हुई। इसके पूरे वाक्य के बाद ये मामला पुलिस तक भी पहुंच गया है।

नर्सिंग होम ने बेटी को बताया 'मृत'

जानकारी के अनुसार, अविनाश प्रसाद की पत्नी संगीता ने लगभग साढ़े तीन साल पहले जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। कपल के घर में एक बेटे और बेटी ने जन्म लिया। हालांकि नर्सिंग होम वालों ने कपल को बताया कि उनकी बेटी मृत पैदा हुई। नर्सिंग होम की बातों पर यकीन करते हुए कपल और उसके परिवार ने बेटी के गम में सालों बीता दिए। लेकिन जब अविनाश ने ऑटो पर बेटी की फोटो देखी तो उसने दावा किया कि वो तस्वीर उसकी बेटी की ही है। इसके साथ ही नर्सिंग होम पर बच्चे बेचने का बड़ा आरोप भी लगाया।

'जुड़वा बेटे से मेल खाती है बच्ची की शक्ल'

अविनाश के मुताबिक, ऑटो में लगी तस्वीर में दिख रही बच्ची की शक्ल हुबहू उसके जुड़वा बेटे से मेल खाती है। कपल अपनी बच्ची को पाने की आस में अब थाने जा पहुंचा है। उन्होंने डीएनए टेस्ट की मांग की है। इस हैरतअंगेज मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।

Advertisement

नर्सिंग होम ने नहीं सौंपा था मृत बेटी का शव

बता दें कि संगीता का कहना है कि वो 2020 में प्रेग्नेंट थी। ऐसे में वो डिलीवरी के लिए सिदगोड़ा के नर्सिंग होम में भर्ती हुईं। उन्होंने 7 जनवरी 2021 को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। इस दौरान नर्सिंग होम ने उनकी गोद में सिर्फ बेटे को सौंपा और बेटी को मृत बता दिया। परिवार के बेटी का शव मांगने पर नहीं दिया गया। नर्सिंग होम की बातों पर यकीन करके हमने भी आगे किसी तरह का सवाल-जवाब नहीं किया। फिलहाल परिवार अपनी बेटी की मांग कर रहा है।  

यह भी पढ़ें: शेख हसीना के देश छोड़ते ही PM हाउस में घुसे प्रदर्शनकारी, बंगबंधु की मूर्ति पर बरसाए हथौड़े; VIDEO

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 6 August 2024 at 11:17 IST