अपडेटेड 21 May 2025 at 23:43 IST
Pyro Gun भी नहीं सुरक्षित, दिखावे के लिए खतरे में ना डालें जान, दुल्हन के हाथ में फटा Cold Fire Pyro, दूल्हे की पगड़ी में लगी आग- VIDEO
Viral Video: शादियों का सीजन शुरू हो गया है, लोग शादियों में तरह-तरह के ट्रेंड फॉलो करते हैं। लोग सोशल मीडिया से इतना प्रभावित हो जाते हैं कि ये भी नहीं सोचते कि जिसे रील को पर देखकर वो ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं वो उनकी जान पर भारी पड़ सकता है। सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शादी के दौरान किया गया दिखावा हादसे में तब्दील हो गया।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

शादियों का सीजन शुरू हो गया है, लोग शादियों में तरह-तरह के ट्रेंड फॉलो करते हैं। लोग सोशल मीडिया से इतना प्रभावित हो जाते हैं कि ये भी नहीं सोचते कि जिसे रील को पर देखकर वो ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं वो उनकी जान पर भारी पड़ सकता है।
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शादी के दौरान किया गया दिखावा हादसे में तब्दील हो गया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा-दुल्हन कार की छत से बाहर निकलकर हाथों में कोल्ड फायर गन के साथ एंट्री कर रहे हैं। इसी दौरान दुल्हन के हाथ में मौजूद कोल्ड फायर गन अचानक ब्लास्ट कर जाती है और उसके कारण दूल्हे की पगड़ी में आग लग जाती है। घटना के वक्त दूल्हा अभी भी शोबाजी में व्यस्त नजर आता है और उसे पता भी नहीं चलता कि उसकी पगड़ी जल रही है। भीड़ में मौजूद लोग आग देखकर फौरन दौड़ते हैं और समय रहते आग बुझा देते हैं, जिससे एक बड़ा हादसा टल जाता है।
जरा सी लापरवाही और हो सकता था बड़ा हादसा
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर @gharkekalesh नामक अकाउंट से साझा किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और इस पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "गजब नौटंकी रहती है आजकल की शादियों में।" वहीं, दूसरे ने कहा, "शादी का मतलब अब शादी नहीं, शोबाजी होता है।" एक अन्य यूजर ने इसे "खतरनाक" करार दिया, तो किसी ने लिखा, "बच गया, नहीं तो हो गया कल्याण।"
Advertisement
क्या हर ट्रेंड फॉलो करना जरूरी है?
बढ़ते ट्रेंड और सोशल मीडिया की होड़ में आजकल शादियों में नई-नई चीजें अपनाई जा रही हैं। लेकिन यह घटना एक चेतावनी है कि सुरक्षा को नजरअंदाज करना कितना भारी पड़ सकता है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जरूरी है शादी में हर ट्रेंड को फॉलो करना, वो भी जान की कीमत पर? इस हादसे ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 21 May 2025 at 23:43 IST